Red Ford EcoSport: दिल्ली में हुए लाल किला धमाके के बाद राजधानी की सेफटी व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. पुलिस ने सभी थानों, चौकियों और सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है. जांच के दौरान ये पता चला है कि आरोपी केवल एक नहीं, बल्कि दो गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे. पहले से पहचान में आई ह्युंडई i20 के साथ-साथ अब एक लाल फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Red Ford EcoSport) की भी तलाश की जा रही है.
गाड़ी की तलाश में कई टीमें जुटी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पांच स्पेशल टीमों को लाल फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Red Ford EcoSport) की तलाश में लगाया गया है. माना जा रहा है कि इस गाड़ी में कुछ अहम सबूत मौजूद हो सकते हैं, जो पूरे मामले की जांच में मददगार होंगे. पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी सतर्क कर दिया है, क्योंकि संदेह है कि आरोपी राज्य की सीमाएं पार कर चुके हो सकते हैं.
ह्युंडई i20 की यात्रा का पता चला
जांच एजेंसियों ने धमाके में शामिल ह्युंडई i20 की 11 घंटे की यात्रा का पूरा नक्शा हासिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार, ये गाड़ी 10 नवंबर की सुबह लगभग 7:30 बजे फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल के बाहर दिखी थी. इसके बाद सुबह 8:13 बजे उसने बदरपुर टोल पार किया और दिल्ली में एंट्री की. दोपहर 3:19 बजे ये गाड़ी लाल किला परिसर के पास पार्किंग में पहुंची, जहां ये करीब तीन घंटे तक रही. शाम 6:22 बजे ये गाड़ी पार्किंग से निकली और कुछ ही देर बाद लाल किला की ओर बढ़ी. केवल 24 मिनट बाद, शाम 6:52 बजे, जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.
हरियाणा में ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
धमाके से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा में पुलिस ने एक व्हाइट कॉलर आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था. ये नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा बताया जा रहा है. इस कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. इनमें डॉ. मुझम्मिल गनई और डॉ. शहीन सईद, जो फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं, के पास से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. कुल मिलाकर लगभग 2,900 किलो विस्फोटक जब्त किया गया.
दिल्ली और हरियाणा में सख्त सुरक्षा व्यवस्था
लाल किला धमाके के मामले में दिल्ली के कोतवाली थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच में ये संभावना जताई जा रही है कि धमाका संभवतः अचानक” हुआ हो, जब आरोपी लोग कोई कच्चा विस्फोटक उपकरण तैयार कर रहे थे.
राजधानी में इस समय भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. शहर में प्रवेश और निकास करने वाले सभी वाहनों की सख्त जांच की जा रही है.