Home > देश > Delhi Blast: लाल कार भी थी तैयार! एक साथ कई ब्लास्ट की प्लानिंग, डॉक्टर आतंकियों ने बना रखा था बड़े लेवल की तबाही का मंसूबा

Delhi Blast: लाल कार भी थी तैयार! एक साथ कई ब्लास्ट की प्लानिंग, डॉक्टर आतंकियों ने बना रखा था बड़े लेवल की तबाही का मंसूबा

Delhi Blast: हरियाणा पुलिस ने दिल्ली बम धमाकों के सिलसिले में एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार ज़ब्त की. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस कार का संबंध दिल्ली बम धमाकों के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से होने का संदेह जताया जा रहा है.

By: Heena Khan | Published: November 13, 2025 12:21:31 PM IST



Lal Quila Blast: जहां लोगों को I20 कार के नाम से भी डर लग रहा है. वहीं अब लाल कार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, बुधवार को, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली बम धमाकों के सिलसिले में एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार ज़ब्त की. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस कार का संबंध दिल्ली बम धमाकों के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से होने का संदेह जताया जा रहा है. इस मामले को लेकर एक पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि कार फरीदाबाद के खंडावली गांव के पास खड़ी मिली. पुलिस की जांच रात भर जारी रही. 

लाल कार का सच 

जानकारी के मुताबिक एनआईए और एनएसजी समेत दिल्ली से केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटनास्थल की जांच के लिए फरीदाबाद के खंडावली गांव पहुँच गई हैं. एनएसजी की टीम एक खोजी कुत्ते के साथ खंडावल गाँव में जाँच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि यह कार किसी विस्फोट में शामिल थी, इसलिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इस वाहन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कार मंगलवार से ही खड़ी थी.

कई विस्फोट करने की योजना 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुज़म्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद इकट्ठा किए, जो उमर को सौंपे गए. बाद में उसने आईईडी तैयार करने के लिए गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से 3 लाख रुपये मूल्य का 20 क्विंटल एनपीके खाद खरीदा. उमर और डॉ. मुज़म्मिल के बीच आर्थिक विवाद भी था. उमर ने सिग्नल ऐप पर 2-4 सदस्यों का एक ग्रुप बनाया था. जानकारी के मुताबिक, लगभग आठ संदिग्धों ने चार जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की योजना बनाई थी. उन्हें दो-दो के समूहों में चार शहरों की यात्रा करनी थी. 

Delhi Blast: गुनाह करने से पहले मस्जिद में किया सज्दा, ‘अल्लाह के घर’ से बाहर निकल रहा था आतंकी उमर; देखें Video

Advertisement