Home > देश > सीधी-साधी शाहीन लेकर घूम रही थी ‘शैतानी दिमाग’, शौहर ने बताया कैसा था बीवी का स्वभाव, क्या यही है दिल्ली ब्लास्ट की Mastermind?

सीधी-साधी शाहीन लेकर घूम रही थी ‘शैतानी दिमाग’, शौहर ने बताया कैसा था बीवी का स्वभाव, क्या यही है दिल्ली ब्लास्ट की Mastermind?

Dr. Shaheen Shahid: डॉक्टर शाहीन शाहिद के पूर्व पति ने अब अपनी पूर्व पत्नी से जुड़े कई राज खोले हैं. दरअसल, उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होंगी.

By: Heena Khan | Published: November 13, 2025 10:13:03 AM IST



Delhi Blast: दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर कहा जा रहा है कि ये किसी एक शख्स का काम नहीं है बल्कि इसे अंजाम देने के लिए इस घिनौने अपराध में कई आतंकी शामिल थे. वहीं आतंकवाद से संबंधित जांच के सिलसिले में 10 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन शाहिद के पूर्व पति ने अब अपनी पूर्व पत्नी से जुड़े कई राज खोले हैं. दरअसल, उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होंगी. वहीं 43 वर्षीय डॉ. शाहीन, जो कभी कानपुर में सरकारी मेडिकल लेक्चरर थीं, कश्मीर से दिल्ली तक फैले एक आतंकी मॉड्यूल में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं.

कैसे हुई शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के केपीएम अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़फ़र हयात ने बताया कि उनकी मुलाक़ात डॉ. शाहीन से तब हुई जब वो कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं. 2003 में दोनों ने शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं. इतना ही है उन्होंने कहा, “हमारी शादी के शुरुआती कुछ साल अच्छे रहे.””हमारे बीच बस सोच का फ़र्क़ था, वो विदेश जाना चाहती थी, जबकि मैं भारत में रहना चाहता था. शाहीन अक्सर ज़िद करती थी कि हमें ऑस्ट्रेलिया या किसी यूरोपीय देश में चले जाना चाहिए.

पूर्व पति ने किए कई खुलासे 

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि एक दिन वो अचानक हमें छोड़कर चली गईं. 2015 में हमारा तलाक हो गया और उसके बाद वो कभी वापस नहीं लौटीं. हमारे बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि अलग होने के बाद, उनके बीच कोई संपर्क नहीं रहा. उन्होंने आगे कहा, “यहाँ तक कि हमारी शादी के दौरान भी, मुझे कभी नहीं लगा कि वो किसी गलत काम में शामिल हो सकती हैं.

कैसा था शाहीन का स्वभाव 

डॉ. हयात ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने बच्चों से इस बारे में बात नहीं की है. उन्होंने कहा, “जब वो चली गईं, तब हमारे बच्चे बहुत छोटे थे—एक ने अभी-अभी स्कूल जाना शुरू किया था. बड़ा बच्चा सात साल का और छोटा चार साल का था. उसके बाद उन्होंने कभी हमसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की, और आगे कहा, “मैं उनका पालन-पोषण कर रहा हूँ. उन्होंने आगे कहा, शाहीन एक शांत स्वभाव की थीं, कभी धर्म या विचारधारा पर चर्चा नहीं करती थीं और पढ़ाई में गहरी रुचि रखती थीं.

आतंकी उमर के ही थे वो बॉडी पार्ट्स, धमाके वाली कार में उड़े जल्लाद के परखच्चे, DNA टेस्ट से खुलासा

Advertisement