Home > देश > दिल्ली ब्लास्ट: लाल कार का ड्राइवर निकला आतंकी उमर का रिश्तेदार, क्या अब फहीम करने वाला था कोई बड़ा कांड?

दिल्ली ब्लास्ट: लाल कार का ड्राइवर निकला आतंकी उमर का रिश्तेदार, क्या अब फहीम करने वाला था कोई बड़ा कांड?

Lal Quila Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद के खंडावली में लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार पार्क करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

By: Heena Khan | Published: November 13, 2025 1:54:46 PM IST



Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद के खंडावली में लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार पार्क करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस शख्स का नाम फहीम बताया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि फहीम उमर का रिश्तेदार भी है. उमर ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले में i20 कार का इस्तेमाल किया था और वो भी उसकी कार में मौजूद था. 

लाल रंग की गाड़ी का कहर 

विस्फोट में इस्तेमाल होने के बाद, इसके रास्ते का पता लगाया गया. बताया जा रहा है कि इसे हरियाणा के फरीदाबाद में भी देखा गया था. लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार के गायब होने के बाद, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार जांच और तलाशी के बाद, कार फरीदाबाद के खंडवाली गांव में मिली.

Bihar Chunav Result: क्या ट्रक में थीं EVM मशीनें? रोहतास की DM उदिता सिंह ने किया बड़ा खुलासा

उमर का रिश्तेदार था लाल गाड़ी वाला 

लाल इको स्पोर्ट्स का मालिक, जो विस्फोट को अंजाम देने वाले उमर का रिश्तेदार है, अपराधी का रिश्तेदार है. सुरक्षा एजेंसियाँ उससे पूछताछ कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या वह भी इसी तरह की किसी घटना की योजना बना रहा था? क्या उसके पास कोई विस्फोटक था? क्या वह दिल्ली आतंकवादी हमले के दौरान उमर के संपर्क में था? फ़हीम से इन सवालों के जवाब जुटाने की कोशिश की जा रही है.

Delhi Blast: लाल कार भी थी तैयार! एक साथ कई ब्लास्ट की प्लानिंग, डॉक्टर आतंकियों ने बना रखा था बड़े लेवल की तबाही का मंसूबा

Advertisement