Delhi Bomb Threat: दिल्ली में इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक तरफ दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से पूरा देश दहला हुआ है वहीं दूसरी ओर दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 2 CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. द्वारका के CRPF स्कूल और प्रशांत विहार के CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान दिल्ली के साकेत और तीस हजारी कोर्ट को भी धमकी मिली है. जिसके चलते प्रशासन एक्टिव हो गया है और स्कूल और कोर्ट में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के फायर को धमकी का कॉल आया था.
Bomb Threat To Delhi School As Well Saket Court In Tis Hazari #Delhiblast pic.twitter.com/10gO4IK2Xe
— Swastika Sruti (@SrutiSwastika) November 18, 2025
दिल्ली की साकेत, द्वारका, रोहिणी और तीस हजारी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
फिलहाल कोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच पड़ताल चल रही है#bombthreat #DELHICOURT #court #Delhi #DelhiNews #BREAKING pic.twitter.com/9qa3koumTq
— Rittika Rajora (@Rrajora07) November 18, 2025
सूत्रों के अनुसार, अदालत परिसर में भेजे गए धमकी भरे संदेशों में बम विस्फोट की स्पष्ट चेतावनी दी गई थी. धमकी की विश्वसनीयता को देखते हुए, इसे हल्के में नहीं लिया गया. सुरक्षा एजेंसियां तुरंत डॉग स्क्वॉड लेकर पहुँचीं और बम की तलाश शुरू कर दी.