Home > देश > Delhi Blast: कार में किसके टुकड़े? अब होगा खुलासा, डॉ. उमर की मां का DNA टेस्ट

Delhi Blast: कार में किसके टुकड़े? अब होगा खुलासा, डॉ. उमर की मां का DNA टेस्ट

Lal Quila Bomb Blast: संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की माँ शमीमा बेगम का मंगलवार को पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि धमाके के बाद कार में मिले नमूनों का मिलान उनकी माँ के नमूनों से किया जाएगा.

By: Heena Khan | Last Updated: November 12, 2025 1:11:28 PM IST



Delhi Bomb Blast: दिल्ली में हुए धमाके के बाद से सुरक्षा टीमें एक्टिव हो गई हैं. लगातार इस हमले को लेकर तरह-तरह की जांच जारी है. वहीं अब दिल्ली धमाकों में इस्तेमाल की गई कार चलाने वाले संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की माँ शमीमा बेगम का मंगलवार को पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि धमाके के बाद कार में मिले नमूनों का मिलान उनकी माँ के नमूनों से किया जाएगा. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि डॉ. उमर नबी पुलवामा के कोली गाँव के निवासी हैं. नबी की माँ अपने दो भाइयों के साथ जांच के लिए अस्पताल गई थीं. पुलिस डॉ. उमर के पिता गुलाम नबी भट्ट और परिवार के बाकी  सदस्यों से पूछताछ में जुटी है.

कैसा था उमर का मिजाज? 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें की पुलिस ने उमर के कई साथी डॉक्टरों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि घटना में इस्तेमाल की गई कार की खरीद-फरोख्त में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस बात की जानकारी भी दी है कि उमर दो महीने पहले अपने परिवार से मिलने पुलवामा गया था. उसने जल्द घर लौटने का वादा किया था. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर डॉ. उमर की भाभी मुज़म्मिला ने बताया कि उमर पढ़ाई और परीक्षाओं का हवाला देकर फ़ोन पर कम ही बात करता था, लेकिन उसने दो-तीन दिन में घर लौटने का वादा किया था. 

भाभी ने किए कई बड़े खुलासे 

इस दौरान उमर की भाभी ने ये भी कहा कि “मैंने उसे जल्दी आने के लिए कहा था, क्योंकि काफ़ी समय हो गया था, लेकिन उसने कहा कि परीक्षाएँ अभी चल रही हैं और मुझे परेशान न करे.” डॉ. उमर ने उस दिन अपने परिवार से बात की थी और बिना किसी चिंता के कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा. परिवार को यकीन नहीं हो रहा है. डॉ. उमर की भाभी ने कहा कि परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि उमर इस सब में शामिल था. उन्होंने कहा, “हमारे परिवार ने बहुत संघर्ष किया है. उमर को पूरे परिवार की देखभाल करनी पड़ती थी. जब से हमें ये सब पता चला है, हम बहुत बेचैन हैं. उमर कहता था कि सब जल्द ही ठीक हो जाएगा. घर की सारी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी, लेकिन इस घटना के बाद पूरे परिवार के सपने चकनाचूर हो गए हैं.

Advertisement