Delhi Blast Bangladesh Link: दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए धमाके में 13 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसियां रोजाना छापेमारी कर रही हैं और मामले की परतें खुलती जा रही हैं. अब जांच में बांग्लादेश कनेक्शन भी सामने आया है. एजेंसियों ने बांग्लादेशी नागरिक इख्तियार को गिरफ्तार किया है, जो प्रतिबंधित संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़ा बताया जा रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि धमाके में इस्तेमाल हुए विस्फोटक दिल्ली तक पहुंचाने में उसी की अहम भूमिका थी. इसी गिरफ्तारी के बाद जांच का फोकस भारत-बांग्लादेश बॉर्डर, खासकर पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों पर शिफ्ट हो गया है, जहां कट्टरपंथी नेटवर्क के सक्रिय होने की आशंका है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश से रची गई साजिश
हालांकि ढाका की अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल इस साजिश में नहीं हुआ, लेकिन भारतीय एजेंसियों के पास ऐसे कई इनपुट हैं जो इस दावे का खंडन करते हैं. जांच में सामने आया है कि बांग्लादेशी ऑपरेटिव और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के बीच ऑनलाइन मीटिंग्स हुईं, मालदा-मुर्शिदाबाद में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ीं और धमाके से ठीक पहले LeT कमांडर सैफुल्लाह सैफ की बांग्लादेशी अधिकारियों से मुलाकात हुई थी.
ये सभी संकेत बताते हैं कि दिल्ली का ब्लास्ट सिर्फ स्थानीय साजिश नहीं था, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से संचालित एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था.
आतंकी उमर के वीडियो पर भड़के ओवैसी, पाक में बैठे सैकड़ों जल्लादों को समझा दिया इस्लाम का असली मतलब
LeT पूरे ऑपरेशन को कर रहा था गाइड
एजेंसियों ने यह भी पाया है कि पाकिस्तान स्थित LeT पूरे ऑपरेशन को पीछे से गाइड कर रहा था. अब जांच टीमें एनक्रिप्टेड चैट, हवाला ट्रांजैक्शन और बॉर्डर मूवमेंट्स की पड़ताल कर रही हैं. हाल ही में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी से यह शक और गहरा हो गया है कि कैंपस में कोई कट्टरपंथी मॉड्यूल सक्रिय था.
हाइब्रिड टेरर मॉडल का सामना कर रहा भारत
सूत्रों के अनुसार भारत अब हाइब्रिड टेरर मॉडल का सामना कर रहा है, जिसमें ISI मास्टरमाइंड की भूमिका में है. इस मॉडल में पाकिस्तान-बांग्लादेश नेटवर्क एक साथ काम कर रहा है और व्हाइट-कॉलर, डिजिटल और यूनिवर्सिटी आधारित मॉड्यूल तेजी से उभर रहे हैं. पश्चिम बंगाल जैसे बॉर्डर राज्यों में खतरा और ज्यादा है.
Anmol Bishnoi Deportation News: अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लेकर आई NIA, अब होगा बड़ा एक्शन!