Home > देश > पहले शादी-फिर तलाक, इसके बाद आतंकी की गर्लफ्रेंड; AK 47 लेकर चलने वाली डॉ. शाहीन शाहिद के बारे में जान सुरक्षा एजेंसियों के भी उड़े होश

पहले शादी-फिर तलाक, इसके बाद आतंकी की गर्लफ्रेंड; AK 47 लेकर चलने वाली डॉ. शाहीन शाहिद के बारे में जान सुरक्षा एजेंसियों के भी उड़े होश

Delhi Blast Investigation: शाहीन की निजी जिंदगी भी विवादों में रही। उन्होंने नेत्र चिकित्सक डॉ. जफर सईद से निकाह किया था, लेकिन शादी कुछ सालों बाद टूट गई.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 12, 2025 12:04:03 AM IST



Lal Quila Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद का नाम अब जांच एजेंसियों के रडार पर है। हरियाणा के फरीदाबाद से आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड शाहीन को भी गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की चीफ है और भारत में महिला आतंक ब्रिगेड तैयार कर रही थी। वह जैश के जमात-उल-मोमिनात संगठन से भी जुड़ी हुई थी.

यूपी के तीन प्रमुख शहरों से जुड़े हुए हैं आतंकी शाहीन के तार

शाहीन शाहिद मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है। उसने प्रयागराज से एमबीबीएस किया और फिर 2006 में कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) में फार्माकोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुई। बाद में वह 2013 तक वहां प्रोफेसर रहीं। कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के जरिए चयनित होकर प्रोफेसर बनी थीं। 2009 में उनका छह महीने के लिए ट्रांसफर कन्नौज मेडिकल कॉलेज में हुआ, लेकिन 2010 में वह दोबारा कानपुर लौट आईं.

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के बाद दहशत कायम! मेट्रो को लेकर DMRC ने लिया बड़ा फैसला

2013 के बाद गायब हो गई थी शाहीन

2013 में शाहीन अचानक बिना सूचना दिए कॉलेज से गायब हो गईं। कॉलेज प्रशासन ने कई बार पत्र और नोटिस भेजे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लंबे समय तक लापता रहने के बाद 2021 में शासन ने उनकी नौकरी समाप्त कर दी। कॉलेज के साथियों ने बताया कि वह 2013 से पहले किसी से ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थीं और अचानक गायब होने के बाद उनका कोई पता नहीं चला.

पहले शादी, फिर तलाक, इसके बाद बन गई आतंकी की गर्लफ्रेंड

शाहीन की निजी जिंदगी भी विवादों में रही। उन्होंने नेत्र चिकित्सक डॉ. जफर सईद से निकाह किया था, लेकिन शादी कुछ सालों बाद टूट गई। तलाक के बाद वह आतंकी डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में आईं। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है कि वे कैसे मिले और उनके नेटवर्क का विस्तार कितना था.

फरीदाबाद से गिरफ्तार होने पर शाहीन की कार से AK-47, जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुईं। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि 2013 से लेकर अब तक वह कहां रही, किन लोगों से संपर्क में थी और किस तरह आतंक संगठन से जुड़ी. जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.

किन सात किरदारों की वजह से दहली दिल्ली, यहां जाने टेरर नेटवर्क की पूरी कुंडली

Advertisement