Home > देश > Delhi Blast: कानपुर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट गिरफ्तार, फोन रिकॉर्डिंग से हुआ बड़ा खुलासा

Delhi Blast: कानपुर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट गिरफ्तार, फोन रिकॉर्डिंग से हुआ बड़ा खुलासा

Delhi Blast: ATS और NIA ने उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल के कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 13, 2025 2:34:05 PM IST



Delhi Blast:  दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट के बाद जांच एजेंसियों ने अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है. आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  ने उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (GSVM) के कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है.

नियमित संपर्क में थे दोनों

अधिकारी ने बताया कि आरिफ का नाम कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में 9 नवंबर को गिरफ्तार लखनऊ की डॉक्टर डॉ. शाहीन सईद के फोन रिकॉर्ड की जांच के दौरान सामने आया. जांचकर्ताओं ने बताया कि दोनों कई महीनों से नियमित संपर्क में थे.

किराए के फ्लैट से हिरासत में लिया

जांच ​​एजेंसियों ने बुधवार रात डॉ. आरिफ को कानपुर के अशोक नगर इलाके में उनके किराए के फ्लैट से हिरासत में लिया. इस घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने बताया, “खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस ने उनके परिसर में छापा मारा और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया. व्यापक आतंकी नेटवर्क में उनकी संभावित भूमिका का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जाँच के लिए उनके निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संचार रिकॉर्ड ज़ब्त कर लिए गए हैं. उनके मकान मालिक से भी पूछताछ की गई और उनके किराए के समझौते और अन्य संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई.”

कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. उमेश्वर पांडे ने कहा, “हमें केवल इतना पता चला कि एटीएस डॉ. आरिफ को पूछताछ के लिए ले गई थी. इसके अलावा, हमें कोई जानकारी नहीं है.”

रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में शामिल

पांडे ने बताया कि एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद, डॉ. आरिफ संस्थान में प्रथम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए छात्रावास की सुविधा की कमी के कारण, वे परिसर के बाहर रह रहे थे.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के निवासी डॉ. आरिफ ने तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) के सरकारी मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा की पढ़ाई की है. उन्होंने कहा, “वह एक योग्य इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं और पिछले चार महीनों से NEET-SS 2024 बैच के तहत GSVM मेडिकल कॉलेज में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में उन्नत प्रशिक्षण ले रहे थे.”अधिकारी ने बताया कि डॉ. आरिफ को डॉ. शाहीन सईद के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

डॉ. शाहीन हुईं गिरफ्तार

कानपुर में कभी सरकारी मेडिकल लेक्चरर रहीं 43 वर्षीय डॉ. शाहीन, कश्मीर से दिल्ली तक फैले एक आतंकी मॉड्यूल में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों के अनुसार, जाँचकर्ताओं का आरोप है कि शाहीन, मॉड्यूल के प्रमुख आरोपियों में से एक, डॉ. मुज़म्मिल अहमद गनैया के साथ फरीदाबाद में रह रही थीं और दोनों के बीच संबंध थे.

दिल्ली ब्लास्ट: लाल कार का ड्राइवर निकला आतंकी उमर का रिश्तेदार, क्या अब फहीम करने वाला था कोई बड़ा कांड?

Advertisement