प्रशांत त्यागी की देवबंद से रिपोर्ट: देबबंद में एक पत्नी ने अपनी प्रेमि के साथ मिलकर अपने पति की जहर देकर हत्या कर दी है। मृत युवक देहरदून का रहने वाला था और 3 साल पहले कॉसिश से शादी की थी। जानकारी के अनुसार पत्नी का अपने पड़ोसी के साथ अवैध सम्बन्ध थे और जब पति को ये पता चला तो पति पत्नी के बीच बहुत दिनों से मतवेद चल रहे थे।मृतक की बहनों का कहना है कि उनकी भाभी के अपने प्रेमी के साथ अवैध सम्बन्ध थे और इस बात का पता उनके भाई को लग गया था, जिसकी वजह से बहभी ने अपने प्रेमी से कहकर भैया को जहर देकर मरवा दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज़ करवाई गयी है।
पति पत्नी के बीच था मनमुटाब
पुलिस के छानबीन से ये पता चला है की मृतक थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी मंटू पुत्र मोहर सिंह (32) ने 2 जुलाई को अपनी पत्नी को किसी युवक के साथ अप्पतिजनक स्थिति में देखा था जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच मनमुटाब हुआ । आस पास के लोगों का ये कहना ही कि 2 जुलाई के रात को घर से मारने पीटने और गाली गलौज की आवाज़ें भी आ रही थी। उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि अवैध संबंधों के शक में पति और पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पड़ोसी युवक जो कि मृतक की पत्नी का प्रेमी था, ने चाकू से गोदकर मोहर सिंह की हत्या कर दी और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Cheteshwar Pujara को आखिर कैसे हो गया पूजा से इश्क? पढ़ें क्रिकेटर की अनटोल्ड लव स्टोरी
चाकू से गोदकर की गयी हत्या
थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी मंटू पुत्र मोहर सिंह (32) की देर रात्रि चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पड़ोसी युवक से पत्नी के अवैध संबंध के शक में होना बताया जा रहा है। हत्यारोपी मृतक का ही पड़ोसी हैं। मृतक मंटू का अपनी पत्नी से देर रात्रि पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट तक हो गई थी। परिवार के लोगों ने पूरे मामले को शांत कर दिया था। थोड़ी ही देर बाद मंटू घर के बाहर खड़ा था इसी बीच वहां पहुंचे पड़ोसी सौरभ ने मंटू के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। मंटू द्वारा की गई पत्नी की पिटाई से पड़ोसी सौरभ नाराज था। इसी विवाद में आरोपी सौरभ ने एक के बाद एक तबाड़तोड़ चाकू से हमला कर मंटू की हत्या कर दी। खून से लटपथ मंटू का शव जमीन पर पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही देवबंद सीओ रविकांत पाराशर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मंटू के पिता मोहर सिंह की तहरीर पर गांव के ही सौरभ पुत्र मुकेश, मुकेश पुत्र प्रकाश और संजीव पुत्र प्रकाश के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
SC-ST आरक्षण में सब-क्लासिफिकेशन के फैसले के बाद CJI गवई को क्या-क्या झेलना पड़ा ? सुन दंग रह गए लोग

