Home > देश > Operation Sindoor में हमारे कितने विमान मार गिरे? Rahul Gandhi ने किया था सवाल, अब रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दिया करारा जवाब

Operation Sindoor में हमारे कितने विमान मार गिरे? Rahul Gandhi ने किया था सवाल, अब रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दिया करारा जवाब

Parliament Monsoon Session 2025: रक्षा मंत्री ने कहा कि,भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में अपने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा और यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, "उन्होंने (विपक्ष ने) हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए गए।"

By: Shubahm Srivastava | Published: July 28, 2025 3:57:48 PM IST



Parliament Monsoon Session 2025: सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि,भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में अपने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा और यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, “उन्होंने (विपक्ष ने) हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए गए।”

राहुल गांधी ने सरकार से पुछा था सवाल?

आपको बता दें कि राहुल गांधी और विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहे थे कि इस ऑपरेशन में भारत के कितने लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हुए। राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना को हुए कथित नुकसान को लेकर भी सवाल उठाए हैं। रक्षा मंत्री ने इसका जवाब दिया है।

भारत के लड़ाकू विमानों का मुद्दा 10 जून को शुरू हुआ, जब इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक सेमिनार के दौरान भारत के रक्षा अताशे, भारतीय नौसेना के कैप्टन शिव कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने “कुछ विमान” खो दिए थे।

भारतीय दूतावास ने दी सफाई

नौसेना कैप्टन के बयान के बाद भारतीय दूतावास ने सफाई दी थी कि इसे “गलत संदर्भ में प्रस्तुत” किया गया। लेकिन इसके बाद, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी मई में शांगरी-ला डायलॉग के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के छह लड़ाकू विमानों (जिनमें चार राफेल भी शामिल थे) को मार गिराया था।

जनरल चौहान ने कहा था, “यह दावा बिल्कुल गलत है।” उन्होंने यह भी कहा था, “असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे? गलती कहाँ हुई और हम इससे क्या सीख सकते हैं, यह ज़्यादा महत्वपूर्ण है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्लेषण ज़्यादा महत्वपूर्ण है, संख्याएँ नहीं।

Operation Sindoor: पाकिस्तान छोड़ो Rajnath Singh ने Trump को भी दे पटका, संसद में दिया भाषण सुन छाती पीटेंगे भारत के दुश्मन

Advertisement