Kanpur: अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर शायद आपके लिए नहीं है क्योंकि यह अलग-अलग जगहों, खासकर ढाबों पर खाने के आपके नज़रिए को बदल सकती है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ढाबे पर खाना खाते समय एक ग्राहक को तंदूरी रोटी में मरी हुई छिपकली मिलने से उसकी तबियत खराब हो गई, जब वह बीमार पड़ गया। तंदूरी रोटी रेस्टोरेंट और ढाबों में एक लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसे घर के बाहर खाना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इसे बनाने के अस्वास्थ्यकर तरीके आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
तंदूरी रोटी में मिली छिपकली
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ग्राहक ढाबा मालिक से उस तंदूरी रोटी को लेकर बहस करते दिख रहे हैं जिसमें मरी हुई छिपकली मिली थी। वीडियो में दिख रहा है कि रोटी के साथ छिपकली भी पकाई गई थी, जिसकी वजह से वह अंदर तक फंस गई और पहली नज़र में छिपकली को पहचानना मुश्किल हो गया।
कानपुर का है मामला
हालांकि, रोटी लेकर ढाबा मालिक के पास गए और उसे रोटी में भरी छिपकली दिखाई। उन्होंने ढाबा मालिक को बताया कि रोटी खाने वाले को खाना खाने के बाद उल्टी होने लगी थी। यह घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित ढाबा रमैया में हुई। घटना के समय व्यक्ति अपने परिवार के साथ ढाबे पर खाना खा रहा था।
फतेहपुर मकबरा बना जंग का मैदान, हिंदुओं ने लहराया भगवा झंडा तो मुसलमानों ने… VIDEO देख खौल उठेगा हर कट्टर मुस्लिम का
स्वच्छता के स्तर पर गंभीर चिंताएँ
इस घटना ने इन रेस्टोरेंट और ढाबों में स्वच्छता के स्तर पर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं। ये रेस्टोरेंट और ढाबों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कानपुर
➡ग्राहकों के सेहत के साथ खिलवाड़
➡ग्राहक की थाली में निकली छिपकली
➡ढाबे पर खाने के दौरान निकली छिपकली
➡खाने के बाद ग्राहक को हुई उल्टियां
➡कारीगर ने रोटी के साथ सेक दी थी छिपकली
➡रोटी के साथ ही सेक दी थी तंदूर में छिपकली
➡चौबेपुर थाना क्षेत्र के बाजपेई ढाबा रमैया… pic.twitter.com/y8okiVqXJQ— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 9, 2025
रेस्टोरेंट के खिलाफ जाँच शुरू
खबरें हैं कि घटना की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है, जिसके बाद रेस्टोरेंट के खिलाफ जाँच शुरू की जा सकती है।