Cyclone Ditwa: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात ‘दित्वा’ से पहले की तैयारियों की समीक्षा की है. चक्रवात ‘दित्वा’ को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के के दक्षिणी और कावेरी डेल्टा जिलों में 30 नवंबर के बीच तेज़ बारिश की संभावना भी जताई है. तो वहीं, चक्रवात की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के महानिदेशक ने दी जानकारी?
चक्रवात ‘दित्वा’ को लेकर मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवात ‘दित्वा’ इस समय श्रीलंका के तटीय क्षेत्र पर है और कल सुबह तक यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में पहुंच सकता है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों पर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि चक्रवात को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
भारत की तरफ से श्रीलंका को मिली बड़ी राहत
चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ से श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से भीषण तबाही का मंज़र देखने को मिला. तो वहीं, इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ की शुरुआत की है. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना (IAF) का C130 विमान शुक्रवार देर रात खाद्य सामग्री और स्वच्छता आपूर्ति को लेकर कोलंबो पहुंचा और भारतीय नौसेना के आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि से भी राहत सामग्री श्रीलंका को पहुंचाई गई. इतना ही नहीं श्रीलंका के अधिकारियों ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ‘वेस्टर्न प्रोविंस’ में ‘‘अप्रत्याशित आपदा की स्थिति’’की कड़ी चेतावनी दी है.
तमिलनाडु में शैक्षणिक संस्थान किए गए बंद
चक्रवात के प्रभाव की वजह से तमिलनाडु प्रदेश में कई जिलों में स्कूलों और कॉलेज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही रामनाथपुरम, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवारूर, नागपट्टिनम, और कराईकल में तेज़ बारिश की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा अरियालुर, तिरुची, तंजावुर, विलुप्पुरम, कुड्डालोर, तिरुवारूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुरै, पुडुच्चेरी और कराईकल समेत कई जिलों में शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.