Home > देश > कर्नाटक में बदला जाएगा सीएम का चेहरा, कांग्रेस हाईकमान ने ले लिया बड़ा फैसला! जानें आखिर पार्टी अध्यक्ष खरगे ने क्या कुछ कहा?

कर्नाटक में बदला जाएगा सीएम का चेहरा, कांग्रेस हाईकमान ने ले लिया बड़ा फैसला! जानें आखिर पार्टी अध्यक्ष खरगे ने क्या कुछ कहा?

Karnataka Politics: कर्नाटक के पॉलिटिकल हालात के बारे में खड़गे ने कहा, "मैं इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करूंगा...फिर यह मामला सुलझ जाएगा."

By: Shubahm Srivastava | Published: November 26, 2025 7:53:54 PM IST



Mallikarjun Kharge On Karnataka: कर्नाटक में लीडरशिप में बदलाव की चल रही अटकलों के बीच, कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (26) को कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करके इस मामले को सुलझा लेंगे. खड़गे का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के अंदर सत्ता की लड़ाई तेज़ हो गई है.

कर्नाटक की पॉलिटिक्स के बारे में खड़गे ने क्या कहा?

कर्नाटक के पॉलिटिकल हालात के बारे में खड़गे ने कहा, “मैं इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करूंगा…फिर यह मामला सुलझ जाएगा.” 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में से ढाई साल पूरे होने के बाद, यह चर्चा और तेज़ हो गई है, क्योंकि 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित पावर-शेयरिंग एग्रीमेंट के दावे किए जा रहे हैं.

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े केस में बड़ा खुलासा! आतंकी आदिल के चैट ने खोले कई राज़; यहां पढ़ें

कर्नाटक को लेकर कांग्रेस की सीक्रेट डील

सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि वह पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे और भविष्य में भी राज्य का बजट पेश करते रहेंगे. डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर पब्लिक में चर्चा नहीं करना चाहते, क्योंकि यह पार्टी में चार-पांच लोगों के बीच एक सीक्रेट डील थी और उन्हें अपनी अंतरात्मा पर भरोसा है.

इस सीक्रेट डील की चर्चा हाल के महीनों में बढ़ गई है, क्योंकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कैबिनेट में फेरबदल का ज़िक्र किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी लोगों का कहना है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था. डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से जुड़े MLA पार्टी लीडरशिप से सफाई मांग रहे हैं.

‘कर्नाटक में लीडरशिप बदलना कोई मुद्दा नहीं है’

सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि इस मुद्दे पर हाईकमान का फ़ैसला उन पर और शिवकुमार समेत सभी पर लागू होता है. उन्होंने पार्टी के टॉप नेताओं से इस कन्फ्यूजन को दूर करने को कहा. कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (25 नवंबर, 2025) को कहा कि कर्नाटक में लीडरशिप बदलना कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर पब्लिक में चर्चा होनी चाहिए.

PM मोदी सरकार का बड़ा दांव, पहली बार देश में रेयर अर्थ मैग्नेट्स का होगा उत्पादन; यहां जानें क्या है पूरी योजना?

Advertisement