CM Yogi: आज 10 नवंबर 2025 को गोरखपुर में एकता यात्रा निकाली गई जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने हजारों की भीड़ के साथ दो किलोमीटर पैदल यात्रा की. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम ने कहा कि आज जब वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रम शुरू हुए तो विपक्ष घबरा गया. समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य करने का ऐलान किया है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य के हर स्कूल में “वंदे मातरम” राष्ट्रगान अनिवार्य किया जाएगा.
जिन्ना को लेकर क्या बोले CM Yogi
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग सरदार पटेल की जयंती समारोह में शामिल नहीं होते, बल्कि जिन्ना के सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में शर्मनाक तरीके से शामिल होते हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए. उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद भारत की एकता और अखंडता को लगातार चुनौती दे रहे हैं. क्रांतिकारियों का अपमान करने वाले अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का दुस्साहस करते हैं. जाति और क्षेत्र के आधार पर समाज को बांटने वालों की पहचान होनी चाहिए. जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है.
पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया हंगामा, कैंपस बना पुलिस छावनी, जानें क्या है पूरा विवाद?
अगर जिन्ना पैदा हुआ तो…
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय महापुरुषों का अपमान करके, वो लगातार एक और जिन्ना पैदा करने की साजिश रच रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में कोई नया जिन्ना पैदा न हो. अगर कोई जिन्ना उभरने की हिम्मत करता है, तो उसे दफना दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह एकता मार्च निकाला जा रहा है. 25 नवंबर तक पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे. हर विधानसभा क्षेत्र में 10 किलोमीटर का मार्च निकाला जाएगा.