Delhi NCR Rain Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर अपनी चाल चल दी है। आपको बता दें, आज सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीँ आपको बता दें इसे लेकर पहले ही मौसम विभागहल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था। लेकिन इस समय दिल्ली में बादल कहर बनकर बरस रहे हैं। वहीँ कल भी दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हुई थी, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला था।
जानिए कब तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश के साथ तेज़ हवाएँ भी चल रही हैं, जिनकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीँ आपको बता दें, यह बारिश 26 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रहने वाली है, जिससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट आ सकती है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Rao Tula Ram Marg) pic.twitter.com/V3AlLZAAcE
— ANI (@ANI) July 23, 2025
कई इलाकों में जलभराव
वहीँ इस बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिला दी है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। संगम विहार, नजफगढ़ और द्वारका जैसे इलाकों में सड़कें पानी से भर गईं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। स्थानीय प्रशासन ने पानी निकालने के लिए पंपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी यातायात धीमा है।