Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू के किश्तवाड़ जिले के सुदूर होन्ज़र इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चोसिटी गाँव में हुए भीषण बादल फटने से दो सीआईएसएफ जवानों समेत कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज़्यादा लोग लापता हैं। इस घटना के बाद अचानक बाढ़ आ गई और बड़े पैमाने पर तबाही मची।
100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 37 की हालत गंभीर है और उन्हें किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगभग 70 से 80 अन्य का पड्डार के उप-ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि मचैल माता यात्रा के आरंभ स्थल, किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
STORY | Massive cloudburst in J-K’s Kishtwar, casualties feared
READ: https://t.co/qfhMbeeq7V
VIDEO: #Kishtwar #JammuAndKashmir
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TFBxbzpa9h
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
किश्तवाड़ में जनहानि की आशंका
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से एक ज़रूरी संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।
चोसिटी इलाके में भीषण बादल फटा है, जिससे भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।”
Massive cloudburst in Kishtwar Chositi area; heavy casualties feared. Rescue operations are underway.
Video Credits: Muneeb Nazeer pic.twitter.com/cNsqVG8iNk
— Kashmir Weather Watch (@KWeatherWatch) August 14, 2025
वहाँ भारी नुकसान होने की आशंका है – विधायक सुनील कुमार शर्मा
जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और पडर-नागसेनी के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने एएनआई को बताया, “हमारे पास अभी तक कोई आँकड़े या जानकारी नहीं है, लेकिन वहाँ भारी नुकसान होने की आशंका है। फ़िलहाल, हमारे पास कोई आँकड़े या जानकारी नहीं है। यात्रा के कारण, इलाका भीड़भाड़ वाला है। मैं उपराज्यपाल से बात करूँगा और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भेजने का अनुरोध करूँगा।”
Ghaziabad News:अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच रही CM Yogi की आवाज, गाजियाबाद हुआ पानी से बेहाल