Chhattisgarh Bilaspur Train Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार (04 नवंबर, 2025) को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी एक दूसरे से आमने-सामने टकरा गईं. इस भीषण रेल हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है तो कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी मृतकों की पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल रेस्क्यू टीम द्वारा 4 डेडबॉडी को निकाले जाने की खबर है. इसके अलावा, कई यात्रियों को सुरक्षित निकाले जाने की भी जानकारी सामने आ रही है. हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल रेलवे अधिकारी और पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं.
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल स्टाफ को मौके पर भेज दिया है. रेल हादसे के चलते पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ रूट डाइवर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें :-
आईजी संजीव शुक्ला ने क्या कहा?
इस भीषण रेल हादसे पर आईजी संजीव शुक्ला को बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मालगाड़ी से मेमो ट्रेन टकराई है. पिछले हिस्से से इंजन वाला डब्बा टकराया है. इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. जो भी हताहत थे उनको निकाल लिया गया है. एक व्यक्ति फंसा है उसे निकालने का प्रयास जारी है. राहत बचाव कार्य चल रहा है. अभी मरने वालों की संख्या स्पष्ट नहीं है.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने जानकारी चाहने वाले यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
- चांपा: 8085956528
- रायगढ़: 9752485600
- पेंड्रा रोड: 8294730162
- कोरबा: 7869953330
- उसलापुर: 7777857338
- दुर्घटना स्थल पर: 9752485499, 8602007202
यात्री और उनके परिजन सहायता और जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा है और प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित कर रहा है. व्यवधान के कारण कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित हिस्से पर यातायात बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य प्रगति पर है.
टक्कर के बाद 15 फीट उछली ट्रेन
दुर्घटना के बाद जो वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक था. जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेन कम से कम 15 फीट उछली होगी और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई. यात्रियों को सीढ़ी के जरिए नीचे उतारा जा रहा है.
यह भी पढ़ें :-
सफर होगा सुपरफास्ट! 6 राज्यों में दौड़ेगी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन रूट्स पर मिलेगी ये हाईटेक सवारी