Home > देश > छत्तीसगढ़ में मची तबाही, IED धमाके में 1 जवान शहीद, कई घायल

छत्तीसगढ़ में मची तबाही, IED धमाके में 1 जवान शहीद, कई घायल

Chhattisgar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: August 18, 2025 12:58:39 PM IST



Chhattisgar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में एक पुलिस जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि यह विस्फोट सोमवार सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुआ। उस समय, राज्य पुलिस की एक इकाई और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए और तीन अन्य जवान घायल हो गए।

Bihar Chunav: Bihar SIR में नाम हटाए गए लोगों को मिली बड़ी खुशखबरी! चुनाव आयोग ने उठाया ऐसा कदम, खुशी से झूम उठे मतदाता

माओवादी विरोधी अभियान

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम को माओवादी विरोधी अभियान पर भेजा गया था। अभियान के दौरान सोमवार सुबह एक बारूदी सुरंग विस्फोट में पुलिसकर्मी दिनेश नाग की मौत हो गई। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद, उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

‘किडनेप हो जाते राहुल गांधी अगर…’, BJP सांसद ने यादव परिवार का किया पर्दाफाश, पलंग के नीचे दुबककर बैठ गए ‘लालू के लाल’

प्रेशर आईईडी विस्फोट

पिछले हफ़्ते भी, बीजापुर ज़िले में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक डीआरजी अधिकारी घायल हो गया था। यह घटना गुरुवार (14 अगस्त) दोपहर भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती इलाके के जंगल में हुई। उस समय राज्य पुलिस की दो इकाइयों (डीआरजी और स्पेशल टास्क फ़ोर्स) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

Yamunanagar News: यमुना नदी में फंसे युवक को 2 घंटे बाद बचाया, ड्रोन से भेजा मोबाइल, फिर किया रेस्क्यू

Tags:
Advertisement