Home > देश > घर से लौट रहे हैं? परेशान न हों! बिहार–दिल्ली रूट पर चलेंगी Extra ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

घर से लौट रहे हैं? परेशान न हों! बिहार–दिल्ली रूट पर चलेंगी Extra ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

छठ पूजा के बाद प्रवासियों की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में सीटें कम पड़ने लगी हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा और अन्य रूटों पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनका ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर भी होगा. जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें कब से चलेंगी और इससे यात्रियों को कैसे राहत मिलेगी.

By: Shivani Singh | Published: November 1, 2025 4:15:30 PM IST



Chhath Puja Special Train List: छठ पूजा के संपन्न होते ही एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है. देश के अलग-अलग शहरों में काम-काज करने वाले लाखों प्रवासी अपने-अपने कर्मभूमि की ओर लौट रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में सीटें कम पड़ने लगी हैं. कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा, वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है और यात्रा करना परेशानी भरा हो रहा है. इसी स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली-हावड़ा व अन्य प्रमुख रूटों पर विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है. इन ट्रेनों का ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर भी होगा, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.

आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी, कब से चलेंगी और यह यात्रियों को कैसे सुविधा प्रदान करेंगी…

दरअसल, यात्रियों की सुविधा के लिए 7 नवंबर से चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेनें अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेंगी. इसके अलावा, बिहार से लौटने वाले यात्रियों को छठ पूजा का लाभ मिलेगा. अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेनें रुकेंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

KitKat Dark Chocolate नार्मल डार्क चॉकलेट जैसा Taste क्यों नहीं देती, Viral Video में हुआ खुलासा

इन ट्रेनों का होगा परिचालन 

उत्तर मध्य रेलवे मंडल, प्रयागराज की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी ने बताया कि ट्रेन संख्या 05734 किशनगंज से अमृतसर के लिए गुरुवार, 13 नवंबर को चलेगी और 27 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर से किशनगंज के लिए शनिवार, 15 नवंबर को चलेगी और 29 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 05625 कामाख्या से रोहतक के लिए 7 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 05626 रोहतक से कामाख्या के लिए 9 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. ये ट्रेनें अलीगढ़ जंक्शन पर भी रुकेंगी. इसके अलावा, उधना-कासगंज पूजा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से चलेगी.

बिहार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस

छठ पूजा मनाकर बिहार से काम पर लौटने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे मंडल, प्रयागराज की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी ने बताया कि ट्रेन संख्या 02521/02522 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 1 नवंबर से बिहार के सहरसा से रवाना होगी. यह ट्रेन अलीगढ़ से चलेगी.

10₹ का Surf Excel या 128₹ का Value Pack, कौन सा साबुन लेना है फायदेमंद, कंपनी कर रही Fraud!

Advertisement