Home > देश > अतीक से निकला छांगुर का कनेक्शन, मोदी लहर में माफिया के लिए किया था ये काम, पूर्व सांसद के खुलासे ने उड़ाए सबके होश

अतीक से निकला छांगुर का कनेक्शन, मोदी लहर में माफिया के लिए किया था ये काम, पूर्व सांसद के खुलासे ने उड़ाए सबके होश

भाजपा के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मिश्रा ने कहा कि छांगुर बाबा अतीक अहमद के लिए काम करता था।

By: Ashish Rai | Published: July 14, 2025 3:22:26 PM IST



Chhangur baba Case: अवैध धर्मांतरण मामले में आरोपी छांगुर बाबा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच, बड़ी जानकारी मिली है कि छांगुर बाबा माफिया अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था। छांगुर बाबा माफिया अतीक अहमद के चुनाव प्रचार में शामिल था। साल 2014 में जब अतीक अहमद श्रावस्ती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, तब छांगुर बाबा ने उनके लिए प्रचार किया था। हालांकि, उस समय बीजेपी उम्मीदवार रहे दद्दन मिश्रा ने अतीक अहमद को हरा दिया था। भाजपा के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मिश्रा ने कहा कि छांगुर बाबा अतीक अहमद के लिए काम करता था। 

Bihar Chunav से पहले SIR List देख क्यों सूख गया नेताओं का गला? कांग्रेस के पुराने घाव फिर हुए लाल…तेजस्वी भी भयंकर तिलमिलाए

छांगुर बाबा से खर्च वसूलेगा प्रशासन

इस बीच, जलालुद्दीन छांगुर बाबा की हवेली पर ध्वस्तीकरण खर्च का नोटिस चिपका दिया गया है। जिला प्रशासन ध्वस्तीकरण खर्च के रूप में 8,55,398 रुपये वसूलेगा। इसमें बुलडोजर कार्रवाई का खर्च 8,09,198 रुपये और मुआवजा 46,200 रुपये जोड़ा गया है।

ईडी भी करेगा छांगुर बाबा के मामले की जाँच

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस), राज्य सरकार के अधिकारियों और कुछ बैंकों को अवैध धर्मांतरण गिरोह के कथित सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की संपत्तियों, खातों और वित्तीय स्थिति का पता लगाने के लिए एक पत्र लिखा है। संघीय जाँच एजेंसी जल्द ही अदालत में एक याचिका दायर कर बलरामपुर जिले के निवासी, जिसका असली नाम करीमुल्लाह शाह है, को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की माँग करेगी।

पिता-पुत्र, दोनों गिरफ्तार

जलालुद्दीन, उसके बेटे महबूब और उसके साथियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे फिलहाल जेल में बंद हैं। ईडी की लखनऊ जोनल इकाई ने बुधवार को एटीएस द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और कुछ अन्य के विरुद्ध लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया।

तो ये है तलाक की वजह..! आखिर क्यों Saina Nehwal  पति P Kashyap से हुईं अलग, खुद जाहिर किया दर्द

Advertisement