Home > देश > बाइक से आया था शूटर, उतर कर सिर में मारी गोली… दहला देगा बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का CCTV VIDEO

बाइक से आया था शूटर, उतर कर सिर में मारी गोली… दहला देगा बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का CCTV VIDEO

Gopal Khemka Murder CCTV: बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। लेकिन शायद हत्यारा इस बार से अनजान था कि हत्या की पूरी वारदात कटारुका अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई है।

By: Deepak Vikal | Published: July 5, 2025 4:29:55 PM IST



Gopal Khemka Murder CCTV: बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। लेकिन शायद हत्यारा इस बार से अनजान था कि हत्या की पूरी वारदात कटारुका अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि गोपाल खेमका रात करीब 11:37 बजे अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचते हैं। उनकी कार के पीछे एक और कार दिखाई दे रही है।

कुछ सेकंड बाद अपराधी बाइक पर आता है। वह बाइक खड़ी कर पैदल ही गोपाल खेमका के पास आता है और  सिर में गोली मार देता है। गोली चलाने के बाद वह बाइक लेकर फरार हो जाता है। गोली की आवाज सुनकर अपार्टमेंट का गार्ड गेट खोलता है।

गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी गई

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका को पटना में अपराधियों ने गोली मार दी। वारदात को अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने अंजाम दिया गया।घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई। परिजनों ने उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डोलची में थूक कर दूध देता था दूधवाला, घर के CCTV में दिखी करतूत, ‘थूक जिहाद’ का Video देखकर दूध से हो जाएगी नफरत

गोपाल खेमका देर रात बांकीपुर क्लब से अपनी कार खुद चलाकर घर लौटे। जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास पहुंचे, वहां घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। अपराधी स्कूटर पर सवार होकर आए थे। सूत्रों की मानें तो अपराधी बाइक से रेकी करते हुए कटारुका आवास पर पहुंचे थे। वे गोपाल खेमका की कार का पीछा कर रहे थे।

क्या कोई इतना बड़ा मूर्ख हो सकता है? नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट में गरजे राहुल-सोनिया के वकील, कहा- ‘अगर टाटा या बिड़ला ने…’,

Advertisement