Lucknow Milkman Spitting In Milk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से थूक जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक दूधिया दूध में थूक कर लोगों को दूध दे रहा था। लेकिन आरोपी की ये हरकत एक घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है। वहीं थूक जिहाद की इस घटना को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने वीडियो देख लिया है और इसी वीडियो के आधार पर पुलिस में तहरीर दे दी है।
असली पहचान छुपाकर कर रहा था गंदा काम
अभी तक की जानकारी के मुताबिक आरोपी अपना नाम बदलकर और पहचान छुपाकर पप्पू नाम का इस्तेमाल करके दूध देने का काम कर रहा था। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद से उसका राज खुल गया। आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफ बताया जा रहा है। हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. दूध में थूकते हुए आरोपी का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
लखनऊ में शरीफ नाम का दूधिया पंडित जी के घर थूककर दूध देता था CCTV मे इसका जिहाद कैद हो गया ।#Bycottmulle pic.twitter.com/jGNP3CxwuM
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) July 5, 2025
v
सीसीटीवी में कैद हुआ सब कुछ
आरोपी मोहम्मद शरीफ अपना नाम बदलकर लोगों को दूध दे रहा था और अपनी पहचान पप्पू के रूप में बता रहा था। सामने आए वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि आरोपी एक घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है और मौका मिलते ही डिब्बे का ढक्कन खोला और उसमें थूक दिया।
इसके बाद उसने दूध का डिब्बा संबंधित परिवार को दे दिया। मुद्दा बड़ा होने की वजह से हिंदू संगठनों ने काफी आक्रोष में हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोगों ने थाने में तहरीर दे दी है। ये पूरा का पूरा मामला थूक जिहाद का है।