Home > देश > भटक रही Raja Raghuvanshi की आत्मा! भाई विपिन को हुआ छोटे का एहसास, अब श्रीलांग की पहाड़ियों में जाकर करेंगे ये काम

भटक रही Raja Raghuvanshi की आत्मा! भाई विपिन को हुआ छोटे का एहसास, अब श्रीलांग की पहाड़ियों में जाकर करेंगे ये काम

Raja Raghuvanshi: इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांडआज भी चर्चाओं में है। वहीँ अब खबर है कि इस मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिल गई है। जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। इस फैसले के बाद राजा रघुवंशी के परिवार वाले पूरी तरह से टूट चुके हैं।

By: Heena Khan | Published: July 24, 2025 10:35:07 AM IST



Raja Raghuvanshi: इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांडआज भी चर्चाओं में है। वहीँ अब खबर है कि इस मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिल गई है। जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। इस फैसले के बाद राजा रघुवंशी के परिवार वाले पूरी तरह से टूट चुके हैं। वहीँ मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने अपने पुराने वकील को बदलकर अब नया वकील नियुक्त किया है, जो मुख्य आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेगा। यह अपील शुक्रवार को दायर की जा सकती है।

भाई को हुआ राजा का एहसास 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विपिन रघुवंशी मंगलवार को इंदौर से शिलांग पहुँचे, जहाँ उन्होंने हत्या से जुड़ी कई जानकारियाँ जुटाईं। विपिन का कहना है कि राजा की हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से की गई और इसमें सोनम नाम की एक महिला की सबसे अहम भूमिका थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखे से मेरे भाई को मारा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला था, जबकि पोस्टमॉर्टम 3 जून को हुआ और अंतिम संस्कार 4 जून को किया गया। 

Chhangur Baba से भी खतरनाक निकली ये महिला! कुशीनगर में चला रही थी लव जिहाद गैंग, CM Yogi के सिंघमों का बड़ा खुलासा

नया वकील किया हायर 

वहीँ इस दौरान विपिन रघुवंशी ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को ज़मानत मिल चुकी है, जो परिवार के लिए काफी आहात भरा है। उनका कहना है कि यह न्याय प्रक्रिया का मज़ाक है और वो इसे चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने मामले की पैरवी के लिए वकील सुजीत के देब को नियुक्त किया है। अब यह नया वकील हाईकोर्ट में आरोपियों की ज़मानत रद्द करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। 

भटक रही राजा की आत्मा 

केवल यही नहीं बल्कि राजा के भाई विपिन का कहना है कि उनके भाई की आत्मा अभी भी कहीं न कहीं भटक रही है क्योंकि उनकी हत्या छल और कपट से की गई थी। इतना ही नहीं इस दौरान राजा के भाई ने कहा कि अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो चुकी हैं, लेकिन जब तक आत्मा को शांति नहीं मिल जाती, उन्हें चैन नहीं मिलेगा। इसी भावना से प्रेरित होकर, वो उसी जगह पर एक विशेष पूजा का आयोजन करने जा रहे हैं जहाँ राजा की हत्या हुई थी।

Advertisement