Home > देश > Blinkit से ऑनलाइन अंडा मंगवाने से पहले देख लें ये Video, नहीं तो पैसे और हेल्थ दोनों का होगा नुकसान

Blinkit से ऑनलाइन अंडा मंगवाने से पहले देख लें ये Video, नहीं तो पैसे और हेल्थ दोनों का होगा नुकसान

Blinkit Rotten Eggs : Blinkit से मंगाए अंडों के खराब मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. व्यक्ति ने बताया कि कई अंडों से काला पदार्थ निकला, जिससे लोगों ने क्वालिटी पर सवाल उठाए.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 28, 2025 10:53:50 AM IST



Blinkit Rotten Eggs Viral Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि उसने Blinkit से किराने का सामान मंगवाया था, लेकिन उसके साथ आए अंडे खराब निकले. वीडियो सामने आने के बाद लोग कंपनी की क्वालिटी पर सवाल उठा रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने Blinkit से कुछ घरेलू सामान के साथ अंडे भी ऑर्डर किए थे. जब ऑर्डर पहुंचा, तो उसे अंडों से थोड़ी अजीब सी बदबू आई. शक होने पर उसने दो अंडे फोड़कर देखे. वीडियो में बताया गया कि अंडों के अंदर से काला और सड़ा हुआ पदार्थ निकला. व्यक्ति के अनुसार, सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि कई अंडे खराब या सड़े हुए थे.

लोगों की चिंता और नाराजगी

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. कुछ लोगों ने कहा कि ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म्स को सामान की क्वालिटी जांच पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. कई यूजर्स ने ये भी बताया कि उनके साथ भी कभी-कभी ऐसा हुआ है जब उन्हें एक्सपायर या खराब उत्पाद मिले हैं. वहीं, कुछ लोगों ने व्यक्ति को सलाह दी कि वो सीधे Blinkit की कस्टमर केयर टीम से संपर्क करे और शिकायत दर्ज करवाए.

डिलीवरी ऐप्स पर उठे सवाल

ये घटना केवल Blinkit तक सीमित नहीं रही. इस वीडियो के बाद कई लोग ये सवाल करने लगे कि क्या तेज डिलीवरी की दौड़ में कंपनियां गुणवत्ता पर समझौता कर रही हैं. पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसे मामले सामने आए हैं जहां यूजर्स को खराब खाने का सामान मिला है. विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी तेज डिलीवरी के दबाव में स्टाफ को हर प्रोडक्ट की ठीक से जांच करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता.

कस्टमरों के लिए सीख

ये घटना कस्टमरों के लिए भी एक चेतावनी है कि डिलीवरी मिलने के तुरंत बाद सामान को जांच लेना चाहिए, खासकर अंडे, दूध या फल जैसी जल्दी खराब होने वाली चीजें. अगर कोई उत्पाद खराब निकलता है, तो उसे तुरंत ऐप के जरिए रिपोर्ट करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की जानकारी कंपनी तक पहुंच सके और आगे सुधार हो सके.

Advertisement