Home > देश > इस तारीख को होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान! इन 4 बड़े नामों में से होगा चयन?

इस तारीख को होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान! इन 4 बड़े नामों में से होगा चयन?

BJP National President: भाजपा स्वतंत्रता दिवस के बाद अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि यह फैसला पार्टी के कुछ राज्यों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने के बाद लिया जाएगा।

By: Deepak Vikal | Published: July 18, 2025 9:25:44 PM IST



BJP National President: भाजपा स्वतंत्रता दिवस के बाद अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि यह फैसला पार्टी के कुछ राज्यों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने के बाद लिया जाएगा। इस बीच यह खबर  भी सामने आई है कि भाजपा और आरएसएस अभी तक किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पाए हैं। पार्टी के वैचारिक मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भाजपा नेतृत्व को सुझाव दिया है कि ऐसे उम्मीदवार का चयन किया जाए जिसे संगठनात्मक अनुभव हो और जिसकी पार्टी के भीतर निष्पक्ष छवि हो।

रेस में कौन-कौन शामिल?

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी सूत्रों से पतला चला कि भाजपा ने प्राथमिकता सूची में चार संभावित नामों को शामिल किया है। सबसे पहला नाम ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान का है, जो केंद्र सरकार में मंत्री हैं और संगठन में काम करने का लंबा अनुभव रखते हैं। इस दौड़ में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हैं, जो अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा MP के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी चर्चा में है।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में एक और नेता का नाम जुड़ गया है। बीडी शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और संगठन में उनकी गहरी पैठ मानी जाती है। ये सभी नाम संगठनात्मक अनुभव और व्यापक स्वीकार्यता के आधार पर चुने गए हैं।

इस तारिख के बाद होगी नाम की घोषणा?

खबर के मुताबिक पार्टी की सबसे पहले भाजपा की केंद्रीय परिषद की बैठक बुलाने की योजना बना रही है, ताकि चार नामों में से किसी एक पर आम सहमति बने जा सके । द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ भाजपा नेता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “अब यह लगभग तय है कि भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा 15 अगस्त के बाद की जाएगी।”

Chhangur Baba News: शरीयत जैसी मिले सजा, ऐसे नरपिशाचों के हाथ-पैर…छांगुर बाबा पर भड़की बीजेपी विधायक, योगी सरकार से कर दी ये मांग

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी डॉ. के. लक्ष्मण ने बताया कि 10 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो रहे हैं। हालाँकि, उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा अभी बाकी है। नाम की घोषणा के लिए अभी कोई अंतिम समय सीमा तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश भर में 10 लाख से ज़्यादा बूथों पर मतदान होगा। आपको बता दें कि भाजपा ने 10 लाख बूथों में से 7.5 लाख बूथ प्रभारी नियुक्त किए हैं।

TMC सरकार जाएगी, तभी…पश्चिम बंगाल में जमकर बरसे PM Modi, ममता सरकार पर बोला बड़ा हमला

Advertisement