BJP New Chief: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी वही संभालेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. उपरोक्त नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई (Defense Minister Rajnath Singh extended his congratulations)
बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन के भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा कि बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता श्री नितिन नबीन को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई. वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पना क्षमता के धनी व्यक्ति हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नई बुलंदियों तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे. उनके कार्यकाल की सफलता के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें :-
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी! 16 शहरों में कोहरे की चेतावनी, राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन
Heartiest congratulations to Shri Nitin Nabin on being appointed as the National Working President of the BJP.
Young, dynamic, and ideologically rooted, he is deeply committed to the organisation. His tenures as a Minister in Bihar and his role as Prabhari of Chhattisgarh have… pic.twitter.com/rpJU7nEOg2
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 14, 2025
कौन हैं नितिन नबीन? (Who is Nitin Nabin?)
नितिन नबीन अभी छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी है. 2023 में सह प्रभारी रहते हुए छत्तीसगढ़ में काम किया था. कांग्रेस को राज्य की सत्ता से जाना पड़ा था, बीजेपी की सरकार बनी. छत्तीसगढ़ में सरकार गठन में उनका अहम योगदान माना जाता है. छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद इनको प्रभारी नियुक्त किया गया. राम नवमी पर नितिन नबीन की ओर से हर साल पटना में बड़ा आयोजन किया जाता है. आयोजन में सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री भाग लेते रहे हैं. राम नवमी पर होने वाले आयोजन के लिए नितिन नबीन को जाना जाता है.
बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं नितिन नबीन (Nitin Nabin has previously served as the state president of the Bihar BJP Youth Wing)
इसके अलावा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितिन नबीन बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भा रह चुके हैं. इनके पिता नबीन सिन्हा भी विधायक के रूप में जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी, तो नितिन नबीन के पिता की गिनती बीजेपी के बिहार के कद्दावर नेताओं में होती रही, लेकिन सरकार बनने के कुछ दिन के बाद ही उनका निधन हो गया. पिता के निधन के बाद नितिन नबीन का राजनीतिक करियर शुरू हुआ. जुझारू नेता के रूप में नितिन नबीन ने अलग पहचान बनाई. हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की कई रैलियों के संयोजक के तौर पर नितिन नबीन रहे.
यह भी पढ़ें :-