Home > देश > Bilaspur NTPC Accident: एनटीपीसी पलांट में भीषण हादसा, 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरा, दो की मौत ; कई घायल

Bilaspur NTPC Accident: एनटीपीसी पलांट में भीषण हादसा, 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरा, दो की मौत ; कई घायल

Bilaspur News: स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। मज़दूरों के परिवार वाले बेहद घबराए हुए हैं और अपनों की सलामती के लिए मौके पर डटे हुए हैं।

By: Ashish Rai | Last Updated: August 6, 2025 6:10:08 PM IST



Bilaspur NTPC Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले से एक दुखद हादसे की खबर आई है। एनटीपीसी के सीपत प्लांट में बुधवार को 60 टन क्षमता का राख टैंक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यह टैंक बॉयलर मेंटेनेंस विभाग में गिरा, जहाँ वार्षिक रखरखाव का काम चल रहा था। टैंक गिरने के समय वहाँ लगभग 60 मज़दूर काम कर रहे थे, जो अचानक गिरे मलबे में दब गए।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस दिन आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्लांट प्रशासन, स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुँच गए और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अब तक 7 मज़दूरों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। मज़दूरों के परिवार वाले बेहद घबराए हुए हैं और अपनों की सलामती के लिए मौके पर डटे हुए हैं।

प्रशासन की सतर्कता पर सवाल

प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि यह हादसा रखरखाव के दौरान हुआ। सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह तकनीकी खराबी का नतीजा था या सुरक्षा मानकों में लापरवाही का? कुछ दिन पहले मुंगेली ज़िले के सरगाँव स्थित एक स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से कई मज़दूरों की मौत के बाद, यह दूसरा बड़ा औद्योगिक हादसा है जिसने प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फ़िलहाल, एनटीपीसी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। हादसे की असली वजह क्या थी, यह जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Swami Prasad Maurya के साथ हो गया कांड, Video में सिर पर 2 लड़कों ने मारी टपली, फिर चेलों ने मचाया खूनमखून

Advertisement