Train Route Change: दिवाली और छठ के अवसर पर लोग घर जाने को आतुर हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों में लोगों को सीटें नहीं मिल रही है. इस बीच जो जानकारी सामने आ रही है वो लोगों को और झटका दे सकता है. दरअसल, पूरा मामला ये है कि कुछ ट्रेनों को कैंसिल या शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ता है. अगर आप दिवाली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें. कहीं आपका ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गया है. जानकारी सामने आ रही है कि विकास कार्यों की वजह से रेलवे ने 11 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि तो तीन ट्रेनों को बदलते हुए अलग रूट से चलाया जाएगा और चार ट्रेनों को बीच में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
ट्रेन कैंसिल होने की वजह (Reason for train cancellation)
अगर आप दिवाली के मौके पर घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. चक्रधरपुर मंडल में रेल विकास का कार्य होने की वजह से रेलवे ने 11 ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिसमें टाटानगर से इतवारी जाने वाली इतवारी एक्सप्रेस और आरा से दुर्ग तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने लोगों की परेशानी को देखते हुए पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.
इसके अलावा तीन ट्रेनों को चेंज हुए रूट से चलाया जाएगा. इसके अलावा चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में बीच में कैंसिल कर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इस वजह से पटना से वाया टाटानगर होकर दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस और बड़बिल से हावड़ा जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस बीच में ही कैंसिल हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें :-
बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई यात्री घायल, जानें रेलवे ने क्या कहा?
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल (These trains were cancelled)
- ट्रेन नंबर 18109-18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अक्टूबर में 11, 14, 18, 21, 25, 28 तक, नवंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 तक, दिसंबर में 2, 6, 9, 13, 16 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18175-18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस अक्टूबर में 11, 14, 18, 21, 25, 28 तक, नवंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 तक, दिसंबर में 2, 6, 9, 13, 16 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68029-68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू ट्रेन अक्टूबर में 11, 14, 18, 21, 25, 28 तक, नवंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 तक, दिसंबर में 2, 6, 9, 13, 16 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस नवंबर में 14, 21, 28 तक, दिसंबर में 5, 12 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस नवंबर में 15, 22, 29 तक, दिसंबर में 6, 13 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18125-18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस अक्टूबर में 11, 18, 25 तक, नवंबर में 1, 8, 15, 22, 29 तक, दिसंबर में 6, 13 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस अक्टूबर में 14, 21, 28 तक, नवंबर में 4, 11, 18, 25 तक, दिसंबर में 9, 16 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस अक्टूबर में 15, 22, 29 तक, नवंबर में 5, 12, 19, 25 तक, दिसंबर में 10, 17 तक कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव (There has been a change in the route of these trains)
- ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 7 नवंबर, 14 नवंबर, 21 नवंबर, 28 नवंबर; 5 दिसंबर, 12 दिसंबर को ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक रूट से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 3 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 3 नवंबर, 10 नवंबर, 17 नवंबर, 25 नवंबर, 8 दिसंबर, 15 दिसंबर को कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा-ईब रूट से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 13 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 3 नवंबर, 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर, 1 दिसंबर, 8 दिसंबर, 15 दिसंबर को कांड्रा-सीनी रूट से चलेगी, टाटानगर नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें :-