Bihar Assembly SIR Row: 24 जुलाई गुरुवार को बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर झड़प हो गई। SIR पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई। मार्शल ने दोनों पक्षों को रोका। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी दोनों पक्षों के विधायक आपस में भिड़ते रहे।
इस दौरान भाजपा विधायक संजय कुमार ने माइक तोड़ दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक संजय कुमार पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गाली दी।
‘सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी गई’
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारे भाषण को बाधित करने की लगातार कोशिश की गई। सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी, लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह व्यक्ति मेरी माँ और बहनों को गाली दे रहा था। मैंने अध्यक्ष महोदय से आपत्ति दर्ज कराई है कि वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली जाए। कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहे थे। आज उनके समर्थक गाली दे रहे हैं। हम मुद्दे पर बात कर रहे थे। भाजपा के गुंडों में अब सच सुनने की हिम्मत नहीं है। पहली बार ऐसा देखने को मिला कि सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा कर रहे हैं।
#WATCH | Patna | Following ruckus in the Bihar Assembly today, RJD leader Tejashwi Yadav says, “During my speech in the Assembly today, their ministers, Deputy CM, MLAs kept making statements in the middle. Today, it was proved that one deputy is a foul-mouthed and another is a… pic.twitter.com/HWoMGlxas6
— ANI (@ANI) July 24, 2025
‘उन्हें बुखार से मुक्ति दिला देते’
विधानसभा में हुई इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह सम्राट चौधरी ने मेरे पिता पर आरोप लगाया है। हम अंदर नहीं जा रहे हैं, वरना अगर हम सदन में होते तो उन्हें बुखार से मुक्ति दिला देते। तेज प्रताप ने कहा कि सम्राट चौधरी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति हैं। उनकी इज्जत गिर गई है। ये लोग काले कपड़े पहनकर इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।
बिहार में SIR पर आर-पार की लड़ाई
इस समय बिहार में SIR पर आर-पार की लड़ाई चल रही है। मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे।