Home > देश > Delhi Weather Today: राजधानी में अब भी मेहरबान बादल! Delhi-NCR में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: राजधानी में अब भी मेहरबान बादल! Delhi-NCR में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से बारिश का सिलसिला थम सा गया था। कई दिनों से दिल्ली के लोगों को उमस परेशान कर रही थी। वहीं अगर पूरे हफ्ते की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है।

By: Heena Khan | Published: July 21, 2025 7:22:08 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से बारिश का सिलसिला थम सा गया था। कई दिनों से दिल्ली के लोगों को उमस परेशान कर रही थी। वहीं अगर पूरे हफ्ते की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है। बस शाम को थोड़ी सी बारिश और फिर से उमसभरी गर्मी। जिसके चलते धूप ने भी लोगों को बहुत सताया है । देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून अपने चरम पर है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मानसून का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि 21 जुलाई से दिल्ली एनसीआर का मौसम बदलने वाला है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश की स्थिति शुरू हो सकती है।

जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने की उम्मीद है। वहीँ सोमवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर यानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भी मौसम सुहाना हो जाएगा और झमाझम बारिश होगी। वहीँ कुछ जगहों पर भारी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। धूप और उमस के कारण अब तक 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा तापमान एक बार फिर गिरकर 32 डिग्री पर पहुँच जाएगा। न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

CM Yogi On kawad Yatra: कांवड़ यात्रा के दौरान तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों की आएगी शामत, सीएम योगी का बड़ा ऐलान…ऐसे लिया जाएगा एक्शन

ठंडी हवाओं से होगा सामना 

मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD का मुताबिक, 21 जुलाई को तेज़ हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, बारिश और गरज के साथ छींटे पढ़ने की संभावना बनी हुई है। IMD ने 26 जुलाई तक के मौसम का अपडेट भी जारी किया है। इसके अनुसार, 26 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज़ और हल्की बारिश होती रहेगी। तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और हवाएँ भी लगभग 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती हैं। हवा की गति इससे ज़्यादा भी हो सकती है।

Advertisement