Home > देश > रहस्य से घिरी मॉडल खुशी अहिरवार की मौत, पोस्टमॉर्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मौत या हत्या?

रहस्य से घिरी मॉडल खुशी अहिरवार की मौत, पोस्टमॉर्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मौत या हत्या?

Bhopal Model khushi Ahirwar: जांच में सामने आया है कि खुशी पहले एक बैंक में नौकरी करती थी, लेकिन कुछ समय पहले उसने मॉडलिंग को अपना करियर बना लिया था.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: November 12, 2025 8:52:28 AM IST



Khushi Ahirwar Mysterious Death: भोपाल की मॉडल खुशी अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी गर्भवती थी और उसकी फैलोपियन ट्यूब फटने (Ectopic Pregnancy) से मौत हुई. इससे उसके शरीर में आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) हुआ, जो घातक साबित हुआ. रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं.

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया विसरा

हालांकि, अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह घटना किसी मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के कारण हुई या किसी बाहरी कारण, जैसे मारपीट या शारीरिक दबाव, से. इस पहलू को स्पष्ट करने के लिए विसरा को फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है. पुलिस को अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सके.

कैसे हुआ मौत का खुलासा?

घटना की शुरुआत तब हुई जब खुशी के दोस्त कासिम अहमद ने बताया कि दोनों उज्जैन से भोपाल एक बस से लौट रहे थे. रास्ते में फंदा टोल प्लाजा के पास उसने खुशी को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश थी और शरीर ठंडा पड़ चुका था. घबराकर कासिम और बस कंडक्टर ने उसे चिरायु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया.

जांच में सामने आया है कि खुशी पहले एक बैंक में नौकरी करती थी, लेकिन कुछ समय पहले उसने मॉडलिंग को अपना करियर बना लिया था. उसकी दोस्ती कासिम अहमद से करीब डेढ़-दो साल पुरानी थी.

परिवार ने कासिम पर लगाया हत्या का आरोप

वहीं, परिवार ने कासिम पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खुशी की मौत सामान्य नहीं है और उसके साथ कुछ गलत हुआ है. पुलिस ने कासिम से पूछताछ की है और घटनास्थल व बस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी सारे राज

एसीपी आदित्यराज सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार की रात अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक एक युवती को लेकर आए हैं, जो पहले से मृत थी. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट ही इस रहस्यमय मौत की सच्चाई उजागर करेगी.

अब किस हालत में है निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाला जल्लाद? सीएम योगी आदित्यनाथ से क्यों लगाई गुहार?

Advertisement