Bengaluru to Mumbai Superfast train : यात्रियों के लिए भारतीय रेलेवे की तरफ से एक शानदार खबर आई है. भारतीय रेलवे ने बेंगलुरु और मुंबई के बीच दूसरी सीधी जुड़ी सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने की इजाजत दे दी है. ये खुशखबरी काफी सालों बाद आई है क्योंकि 30 साल पहले एक ट्रेन शुरु हुई थी उद्यान एक्सप्रेस जिसके बाद अब इस सीधी ट्रेन को इजाजत दी गई है.
इस खबर के बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दो राजधानी शहरों को जोड़ने वाली नई सीधी सुपरफास्ट ट्रेन को इजाजत देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए धन्यवाद दिया.
प्रल्हाद जोशी ने कही ये बात
जोशी ने कहा, ‘मैंने इस ट्रेन की इजाजत के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया था, ये हमारी काफी समय से मांग रही है. ये सुपर फास्ट ट्रेन मध्य कर्नाटक मार्ग तुमकुरु, दावणगेरे, हावेरी, हुबली-धारवाड़ और बेलगावी से होते हुए वाणिज्यिक शहर मुंबई तक चलेगी, जिससे इस रेल कनेक्टिविटी के जरिए से लाखों लोगों को लाभ होगा और व्यापार और वाणिज्य को और बढ़ावा मिलेगा.’
एक और पोस्ट में, जोशी ने कहा: पिछले 30 सालों से, बेंगलुरु और मुंबई को सीधे जोड़ने वाली सुपर फास्ट ट्रेन, उद्यान एक्सप्रेस की लगातार मांग हो रही है.
बेंगलुरु मुंबई नई ट्रेन: रूट, स्टॉपेज
नई बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन अब मध्य कर्नाटक के मार्ग, यानी हुबली-धारवाड़ होकर चलेगी. अपनी यात्रा के दौरान ये नई बेंगलुरु-मुंबई- बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन तुमकुरु, दावणगेरे, हावेरी, हुबली–धारवाड़ और बेलगावी जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी.
ನಮ್ಮ ಹುಬ್ಬಳ್ಳಿ-ಧಾರವಾಡ ಮೂಲಕ ಸಂಚರಿಸುವ ಬೆಂಗಳೂರು- ಮುಂಬೈ ಸೂಪರ್ ಫಾಸ್ಟ್ ರೈಲಿಗೆ ಅನುಮೋದನೆ ಪತ್ರವನ್ನು ನೀಡಿದ ಕೇಂದ್ರ ರೈಲ್ವೆ ಸಚಿವರಾದ ಶ್ರೀ ಅಶ್ವಿನಿ ವೈಷ್ಣವ್ @AshwiniVaishnaw ಅವರಿಗೆ ಅನಂತ ಧನ್ಯವಾದಗಳು.
ನಮ್ಮ ಬಹುದಿನದ ಬೇಡಿಕೆಯಾಗಿದ್ದ ಈ ರೈಲಿಗಾಗಿ ನಾನು ಕೇಂದ್ರ ರೇಲ್ವೆ ಸಚಿವರಿಗೆ ವಿನಂತಿಸಿದ್ದೆ. ಈ ಸೂಪರ್ ಫಾಸ್ಟ್… pic.twitter.com/1RbfUDxAvz
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) October 23, 2025
बेंगलुरु – मुंबई उद्यान एक्सप्रेस
वर्तमान में उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु से गुंटकल, होते हुए सोलापुर मार्ग पर चलती है. नई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत से कर्नाटक के यात्रियों को व्यावसायिक नगरी मुंबई तक तेज रेल सुविधा मिलेगी. ये ट्रेन कुल 1,153 किलोमीटर की दूरी लगभग 23 घंटे 35 मिनट में पूरी करेगी.
ये सेवा दैनिक रूप से संचालित होगी और अपने मार्ग में 31 स्टेशन पर रुकेगी. इन स्टेशनों में शामिल हैं – बेंगलुरु कैंट, येलहंका, डोडबल्लापुर, गौरीबिदानूर, हिंदूपुर, पेनुकोंडा, साई पी. निलयम, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंटकल, अडोनी, मंथ्रालयम रोड, रायचूर, कृष्णा, सैदापुर, यादगीर, नलवार, वाडी, शाहाबाद, कालाबुरागी, गणगापुर रोड, दुधानी, अकालकोट रोड, सोलापुर, कुर्दुवाडी, दौंड, उरुली, पुणे, लोनावला, कल्याण और दादर.
नई सुपरफास्ट ट्रेन के आगमन से न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच संपर्क भी और मजबूत होगा.