Home > देश > ‘अमित शाह और मोदी जी से लड़ें…’, खरगे को बाबा रामदेव ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस नेता ने की थी RSS के बैन की मांग

‘अमित शाह और मोदी जी से लड़ें…’, खरगे को बाबा रामदेव ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस नेता ने की थी RSS के बैन की मांग

RSS Ban Controversy: योग गुरु बाबा रामदेव (baba Ramdev) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 2, 2025 2:21:27 PM IST



RSS Ban Controversy: योग गुरु बाबा रामदेव (baba Ramdev) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जिनके विचार भारत और भारतीयता से मेल नहीं खाते, वही ऐसा एजेंडा चलाते हैं. अगर उन्हें लड़ना है तो अमित शाह और मोदी जी से लड़ें, अगर उन्हें हरा नहीं सकते तो आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करते हैं.

आरएसएस कोई राजनीतिक दल नहीं है-बाबा रामदेव

दिल्ली में एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बाबा रामदेव ने कहा, “आरएसएस कोई राजनीतिक दल नहीं है. भाजपा राजनीतिक शाखा है. अगर लड़ना है तो अमित शाह और मोदी जी से लड़ो. अगर वे उन्हें हरा नहीं पाते तो आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं. मैं पिछले दो-तीन दशकों से आरएसएस को बहुत करीब से देख रहा हूँ, इसमें बहुत अच्छे और तपस्वी लोग हैं.” उन्होंने आगे कहा कि जिनके विचार भारत और भारतीयता से मेल नहीं खाते, वे ऐसे एजेंडे चलाते हैं.

आरएसएस भी एक राष्ट्रवादी संगठन है-रामदेव

आरएसएस के बारे में पूछे जाने पर बाबा रामदेव ने कहा, “आर्य समाज की तरह आरएसएस भी एक राष्ट्रवादी संगठन है और डॉ. हेडगेवार से लेकर सदाशिवराव गोलवलकर तक कई महान लोगों ने इसमें तपस्या की है. आज भी लाखों संघ कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं. जब राष्ट्र-विरोधी, सनातन-विरोधी ताकतें आरएसएस या किसी भी हिंदुत्ववादी ताकत का विरोध करती हैं, तो उसके पीछे उनका एक छिपा हुआ एजेंडा और स्वार्थ होता है.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कहा कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि यह देश में कानून-व्यवस्था की समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, “यह मेरी निजी राय है और मैं खुलकर बोल रहा हूं. मैं कहूंगा कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.” अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा आरएसएस के संबंध में प्रस्तुत सिद्धांतों का पालन करते हैं, तो इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.” कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, “आज देश में जो अराजकता और कानून-व्यवस्था की समस्याएं हैं, वे सब भाजपा और आरएसएस की वजह से हैं.”

Advertisement