Home > देश > Delhi Blast: आतंकियों को नौकरी देने वाले अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन, अब खुलेंगे सारे राज़; बनाई गई बड़ी योजना

Delhi Blast: आतंकियों को नौकरी देने वाले अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन, अब खुलेंगे सारे राज़; बनाई गई बड़ी योजना

Delhi Blast: यह विश्वविद्यालय फरीदाबाद के धौज में स्थित है और एक निजी संस्थान है जिसके परिसर में एक अस्पताल भी है. आतंकी उमर नबी भी इसी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत था.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 13, 2025 9:26:09 PM IST



Al Falah University: दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश की सुरक्षा एजेंसियां तेजी से अपना काम कर रही हैं. कश्मीर से लेकर यूपी तक लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अब इसी कड़ी में जहां से ये सब शुरू हुआ – अल फलाह विश्वविद्यालय पर भी बड़ा एक्शन लिया गया है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने अल फलाह विश्वविद्यालय की सदस्यता निलंबित कर दी है. 

AIU ने एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय को इस निर्णय की जानकारी दी. संघ ने अल फलाह विश्वविद्यालय से AIU का लोगो हटाने का अनुरोध किया है. साथ ही, उसने विश्वविद्यालय को किसी भी रूप में AIU के नाम या लोगो का उपयोग न करने का भी निर्देश दिया है.

AIU ने क्या कुछ कहा?

संघ ने कहा कि सदस्यता रद्द की जाती है क्योंकि विश्वविद्यालय ‘अच्छी स्थिति में प्रतीत नहीं होता है.’ AIU ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के उपनियमों के अनुसार, सभी विश्वविद्यालयों को तब तक सदस्य माना जाएगा जब तक वे अच्छी स्थिति में रहते हैं.”

कौन है दिल्ली धमाके का असली मास्टरमाइंड, सामने आया नाम; यहां जानें- क्या है तुर्किए कनेक्शन?

AIU के नाम या लोगो का नहीं कर पाएंगे अब उपयोग

संघ ने पुष्टि की कि विश्वविद्यालय AIU के नाम या लोगो का उपयोग नहीं कर सकता है. इसमें कहा गया है, “इसके अलावा, यह सूचित किया जाता है कि अल-फ़लाह विश्वविद्यालय, फ़रीदाबाद, हरियाणा, अपनी किसी भी गतिविधि में एआईयू के नाम या लोगो का उपयोग करने के लिए अधिकृत नहीं है, और एआईयू लोगो को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए.”

विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड की फ़ोरेंसिक ऑडिट के आदेश, धन के लेन-देन की भी जांच 

इस बीच, केंद्र सरकार ने अल-फ़लाह विश्वविद्यालय के सभी रिकॉर्ड की फ़ोरेंसिक ऑडिट के आदेश दिए हैं. दिल्ली विस्फोट के बाद विश्वविद्यालय वर्तमान में जांच के दायरे में है, क्योंकि संदिग्धों का इससे संबंध है. इसके अलावा, सूत्रों ने बताया कि सरकार ने ईडी और अन्य वित्तीय जाँच एजेंसियों से हरियाणा स्थित इस संस्थान के धन के लेन-देन की जांच करने को कहा है.

यह विश्वविद्यालय फरीदाबाद के धौज में स्थित है और एक निजी संस्थान है जिसके परिसर में एक अस्पताल भी है. अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट वाली i20 कार चला रहे डॉ. उमर नबी भी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. जांच ​​एजेंसियों ने विश्वविद्यालय से जुड़े तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है.

Pune Navale Bridge Crash: पुणे में भीषण सड़क हादसा! नवले ब्रिज पर मचा कोहराम; 7 लोग जिंदा जले, कई घायल

Advertisement