Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ एक एएसआई ने पुलिस विभाग और स्थानीय रेत माफिया के बीच कथित मिलीभगत का खुलासा करते हुए आत्महत्या कर ली। मौत के घाट उतरने से पहले एएसआई ने एक वीडियो बनाया और कई बड़े राज खोले। इस वीडियो में उसने वरिष्ठ अधिकारियों पर कई बड़े आरोप लगाए। गोंदन थाने में तैनात एएसआई प्रमोद पवन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने पुलिस अधिकारियों और रेत माफिया से मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकियाँ मिलने का खुलासा किया है।
ASI के आखिरी शब्द
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एएसआई प्रमोद पवन ने आत्महत्या से पहले कई वीडियो रिकॉर्ड किए। वहीँ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हैं और चर्चा का विषय बन चुके हैं। आपको बता दें, इन वीडियो में उन्होंने थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन और कांस्टेबल रूप नारायण पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। इस दौरान एएसआई प्रमोद पवन ने अपने वीडियो में कहा है कि जिस दिन से मैंने गोदन निवासी बाबुल यादव का रेत से भरा ट्रैक्टर रोका है, उसी दिन से थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया और अनफासुल हसन मुझे तंग कर रहे हैं। अरविंद सिंह भदौरिया और रूप नारायण मुझे जातिसूचक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली देते हैं। मुझे बहुत परेशान किया गया है। मैं खाना भी नहीं खा पा रहा हूँ। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
Aaj Ka Mausam: कहर बनकर टूट रही आसमान से बरसती ये नई आफत, प्रशासन से लेकर सरकार के फूले हाथ-पैर
ट्रक से कुचलने की दी धमकी
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि, अरविंद सिंह भदौरिया, अनफासुल हसन, रूप नारायण और बाबुल यादव मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि, बाबुल यादव का कहना है कि एक दिन मैं तुम्हें ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालूँगा। मैं इन सब से बहुत परेशान हूँ। अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके ज़िम्मेदार ये लोग होंगे। अरविंद भदौरिया मुझे 2 महीने से परेशान कर रहे हैं। मैं अपना आधार कार्ड भी ठीक नहीं करवा पा रहा हूँ। मैं वरिष्ठ अधिकारियों से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करता हूँ।
*ASI की आत्महत्या ने रेत (पेट) माफियाओं और पुलिसियाई गठजोड़ को किया उजागर*…..❗️
♦️ “*मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मान.@DrMohanYadav51 जी, चर्चित दतिया ज़िले के गोदान थाने में पदस्थ ASI श्री प्रमोद पावन द्वारा की गई आत्महत्या के… pic.twitter.com/Hx7fxd1lSl
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 22, 2025