Home > देश > ‘मुसलमानों के खिलाफ…’, ऐसा क्या कि झल्ला उठे असदुद्दीन ओवैसी, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

‘मुसलमानों के खिलाफ…’, ऐसा क्या कि झल्ला उठे असदुद्दीन ओवैसी, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा, "आज के दौर में लोग होटलों में जाकर आधार कार्ड मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर नहीं दिखाओगे तो पैंट उतारनी पड़ेगी। यह तय करने वाले आप कौन होते हैं? आपको होटलों में जाकर यह पूछने का अधिकार किसने दिया?

By: Ashish Rai | Last Updated: July 2, 2025 3:35:50 PM IST



Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधार कार्ड को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि देश में मुसलमानों के खिलाफ डर और भेदभाव फैलाने की कोशिश की जा रही है और आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

https://www.inkhabar.com/world/dalai-lama-tenzin-gyatso-said-china-has-no-role-in-the-appointment-of-15th-dalai-lama-gaden-phodrang-trust-9613/

ओवैसी ने उठाए सवाल

असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा, “आज के दौर में लोग होटलों में जाकर आधार कार्ड मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर नहीं दिखाओगे तो पैंट उतारनी पड़ेगी। यह तय करने वाले आप कौन होते हैं? आपको होटलों में जाकर यह पूछने का अधिकार किसने दिया? सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि किसी भी नागरिक को इस तरह से मजबूर नहीं किया जा सकता, तो ऐसा क्यों किया जा रहा है।”

बिहार को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल

ओवैसी ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही मतदाता सूची की समीक्षा पर भी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “बिहार जैसे राज्य में, जहां सीमांचल जैसे इलाके बाढ़ की चपेट में हैं, वहां आप इतनी जल्दी वोटर लिस्ट पर कैसे काम कर सकते हैं? जब 2024 में चुनाव होंगे, तब भी यही वोटर लिस्ट थी। अब अचानक इसमें बदलाव क्यों?”

‘बिहार के लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं’, ओवैसी ने कहा

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे कहा, “हम बिहार में एक ताकत हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।” उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक काम करने की मांग की है।

https://www.inkhabar.com/india/hathras-stampede-it-has-been-1-year-since-stampede-at-satsang-of-narayan-sakar-ha

Advertisement