Home > देश > Arvind Kejriwal: ‘स्कूल बना दें, तकलीफ होती है’, बच्ची की अपील पर फफक पड़े अरविंद केजरीवाल, कह दी ऐसी बात सुन, नीतीश-सम्राट चौधरी की झुक गई आंखें

Arvind Kejriwal: ‘स्कूल बना दें, तकलीफ होती है’, बच्ची की अपील पर फफक पड़े अरविंद केजरीवाल, कह दी ऐसी बात सुन, नीतीश-सम्राट चौधरी की झुक गई आंखें

उन्होंने इस माँग को हक़ बताया और दशकों से सत्ता में बैठे नेताओं को कटघरे में खड़ा किया।

By: Ashish Rai | Published: July 19, 2025 3:32:47 PM IST



Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बिहार के एक सरकारी स्कूल का है और इस वीडियो के ज़रिए केजरीवाल ने सरकार पर सीधा सवाल उठाया है।

वीडियो में एक लड़की चिलचिलाती धूप में स्कूल यूनिफॉर्म में पढ़ रही है और सरकार से एक क्लासरूम की माँग कर रही है। केजरीवाल ने इसे लड़की का अधिकार बताया और बिहार के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि जो नेता बच्चों को पढ़ने के लिए छत तक नहीं दे सके, वे वोट कैसे माँग सकते हैं।

Coldplay Kiss Cam Scam: इश्कबाजी के चक्कर में निकाल दिए गए CEO? कुर्सी पर बैठाया गया ये नया पावरफुल शख्स

वीडियो में लड़की ने क्या कहा?

वीडियो में लड़की पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए बताती है कि बारिश या धूप होने पर उसे बहुत परेशानी होती है। वह कहती है “इमारत बनाओ”, क्योंकि पढ़ाई के दौरान बारिश होने पर उसे इधर-उधर भागना पड़ता है, धूप होने पर उसे अपनी जगह बदलनी पड़ती है और कपड़े भीगने पर उसे घर जाना पड़ता है। लड़की बार-बार स्कूल के लिए एक इमारत बनाने की माँग करती है ताकि बच्चों को आराम से पढ़ाई करने का मौका मिल सके।

सरकार उसके लिए एक कक्षा बनवाए- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सूरज चमक रहा था, ज़मीन तप रही थी और बिहार की एक छोटी बच्ची उसी तपती ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी बस एक ही माँग है कि सरकार उसके लिए एक कक्षा बनवाए ताकि वह छाँव में बैठकर अपने सपनों को जी सके।” उन्होंने इस माँग को हक़ बताया और दशकों से सत्ता में बैठे नेताओं को कटघरे में खड़ा किया।

यह वीडियो शिक्षा व्यवस्था पर, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहाँ बुनियादी ढाँचे का भारी अभाव है, एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। बच्ची की मासूम अपील ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है और कई लोगों ने इसे “बिहार की शिक्षा व्यवस्था का आईना” बताया है। अब देखना यह है कि सरकार इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देती है और कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।

Shahrukh Khan Injured: शाहरुख हुए घायल,किंग की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इलाज के लिए अमेरिका रवाना?

Advertisement