Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपका खून खौल उठेगा। छांगुर बाबा और अब्दुल रेहमान जैसे हैवानों ने सैकड़ों लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाया और उनका धर्मांतरण करवा दिया। वहीँ एक बार फिर धर्मांतरण मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, यहां धर्मांतरण मामले का मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उत्तराखंड की एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उससे चौथी बार शादी करना चाहता था। जिसके चलते उस लड़की को दिल्ली भेजने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही आगरा पुलिस को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते लड़की को रेहमान के चंगुल से बाहर निकाल लिया है।
इस तरह फंसाया चंगुल में
वहीँ उत्तराखंड की 21 साल की युवती जब सोशल मीडिया के ज़रिए उसके संपर्क में आई, तो उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि, यह दोस्ती उसकी पहचान, धर्म और आज़ादी को छीन लेने की कोशिश करेगी। वहीँ, छह साल पहले, युवती की मुज़फ़्फ़रनगर निवासी अबू तालिब से फेसबुक पर मुलाक़ात हुई। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और कुछ समय बाद तालिब ने उसे ‘रिवर्ट टू इस्लाम’ नाम के एक ग्रुप में जोड़ दिया। कुछ समय बाद, युवती देहरादून, दिल्ली और बाकी जगहों से आरोपी से बात करने लगी।
अब्दुल रहमान से शादी करने के लिए किया मजबूर
इसके बाद, आरोपियों ने धीरे-धीरे लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया या यूँ कहें कि उनका brainwash करना शुरू कर दिया। वहीँ फिर जब लड़की का फोन खराब हो गया, तो उसे नया फोन और रिचार्ज के पैसे दिए गए। साथ ही, उससे कहा गया कि अब उसे मदद तभी मिलेगी जब वो इस्लाम धर्म अपनाकर अब्दुल रहमान से शादी कर लेगी।
नाम बदल कर रखा मरियम
इतना ही नहीं इस दौरान लड़की पर दबाव डालकर उसका नाम मरियम रख दिया गया और उसे दिल्ली ले जाकर उसकी शादी की तैयारी की जा रही थी। वहीँ फिर लड़की को एक मुस्लिम ड्राइवर के ज़रिए हरिद्वार भेजने की योजना भी बनाई गई थी। इसी बीच, आगरा पुलिस को इस मामले की जानकारी मिल गई। समय पर सूचना मिलने की वजह से, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को अब्दुल रहमान के चंगुल से बाहर निकाल लिया।