Home > देश > Aaj Ka Mausam: बारिश से सराबोर हो रहा पूरा भारत, देश के कई राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: बारिश से सराबोर हो रहा पूरा भारत, देश के कई राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 7 जुलाई तक देश की राजधानी में आंधी और बारिश की संभावना है, जिसके लिए यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है।

By: Sohail Rahman | Published: July 3, 2025 7:33:51 AM IST



Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत पूरे भारत में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते इस समय जमकर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 7 जुलाई तक देश की राजधानी में आंधी और बारिश की संभावना है, जिसके लिए यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को उमस सहनी पड़ेगी लेकिन खास बात यह है कि बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिनकी रफ्तार 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। आज यहां अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री रह सकता है।

इन जगहों पर होगी भारी बारिश

कच्छ, खेड़ा, मेहसाणा, महिसागर, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, अरावली, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, बोटाद, छोटा उदयपुर, दाहोद, द्वारका में भारी बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, पंजाब के कई जगहों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, एस.ए.एस. में भारी बारिश की संभावना है। नगर (मोहाली), अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर में आज इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मौजूदा समय में देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ, प्रयागराज, अयोध्या, आज़मगढ़, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, झाँसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मोरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी और प्रयागराज में आज भारी बारिश की आशंका है।

राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर में आंधी की संभावना है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

मोदी सरकार का मिडिल क्लास को तोहफा! 12% GST स्लैब घटकर होगा 5%

‘कभी हज यात्रा पर…’, ‘कांवड़ यात्रा पर उंगली उठाने वालों पर ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री, मच जाएगा बवाल

Advertisement