Home > देश > Aaj Ka Mausam: गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Aaj Ka Mausam: गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में देश के पूरे हिस्से में मानसून पहुंचने वाला है। वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

By: Sohail Rahman | Published: June 29, 2025 8:24:51 AM IST



Aaj Ka Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मध्य भारत के बाद उत्तर भारत में जोरदार बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में देश के पूरे हिस्से में मानसून पहुंचने वाला है। वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पहाड़ों में भी ज्यादातर जगहों पर बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में कल बारिश देखने को मिली। वहीं, राजधानी में शनिवार 28 जून 2025 को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार-रविवार को आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। बारिश की वजह से प्रदूषण का असर भी कम देखने को मिलेगा। अगले 2 दिनों तक एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। पश्चिमी यूपी भी काले बादलों से घिरा हुआ है।

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों में यहां भारी बारिश हो सकती है। प्रयागराज, बनारस, कानपुर, शामली, मेरठ, नोएडा, हरदोई और अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार में भी खराब मौसम के कारण अगले कुछ घंटों में लखीसराय, बक्सर, बेगूसराय, नालंदा, अरवल और चंपारण में बिजली गिरने की संभावना है।

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है। यहां अगले 24 घंटों के अंदर भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश हो रही है। यह बारिश कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

UP Weather Today: यूपीवालों हो जाओ सावधान! आसमान से बरसेंगे सफेद मोती, IMD ने पहले ही दे दी चेतावनी

Advertisement