UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने पूरी तरह से एंट्री ले ली है। वहीं अब धीरे धीरे इसकी रफ्तार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के ज्यादा इलाकों में तेज बारिश होगी। केवल यही नहीं इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि कच्छ तट पर बने दाब के क्षेत्र और बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बन रही मौसमी प्रणाली के चलते मानसूनी काफी मजबूत हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बने चक्रवाती परिसंचरण और उत्तर की ओर बढ़ रही पूर्व-पश्चिम मौसमी द्रोणी के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में अब बारिश के आसार बन गए हैं।
जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून यानी आज प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकर इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं कई इलाकों में हल्की बौछारें भी पड़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी रविवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होगी। आज प्रदेश में इंद्रदेव पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। साथ ही लोगों को उमसभरी गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है।
इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
केवल यही नहीं सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, मऊ, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सीतापुर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, संभल, बदांयू और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर में गरज और बिजली गिरने की संभावना है।