Home > देश > Aaj Ka Mausam: अगस्त शुरू होते ही बदलेगा मौसम का मिजाज, थम जाएगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: अगस्त शुरू होते ही बदलेगा मौसम का मिजाज, थम जाएगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी 30 से 31 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में तेज और बूंदाबांदी वाली बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बुधवार के बाद बारिश की तीव्रता और दायरा कम हो जाएगा।

By: Sohail Rahman | Published: July 30, 2025 7:56:57 AM IST



Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन अब मौसम प्रणाली में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी 30 से 31 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में तेज और बूंदाबांदी वाली बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बुधवार के बाद बारिश की तीव्रता और दायरा कम हो जाएगा। तापमान में गिरावट आ सकती है और यह हफ्ते के बाकी दिनों में 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में राजस्थान की ओर बढ़ेगा। 29 से 31 जुलाई के बीच राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। भरतपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटपुतली, झुंझुनू, बीकानेर, श्रीगंगानगर जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं। हालांकि, दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिले जैसे प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ इस दौर से बच सकते हैं।

गौरतलब है कि इस बार राजस्थान में पहले ही सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान में 100% और पूर्वी राजस्थान में 97% बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में जमीन पहले से ही नम है और अतिरिक्त बारिश से नुकसान का खतरा बढ़ गया है।

Delhi Weather Today: बरसो रे मेघा मेघा…,कुबूल हुईं दिल्लीवालों की दुआएं, आज भीग जाएगा पूरा Delhi-NCR, IMD ने जारी किया अलर्ट

31 जुलाई के बाद बनेगी मानसून में रुकावट की स्थिति

31 जुलाई के बाद देश में “मानसून में रुकावट” की स्थिति बन सकती है। इसका मतलब है कि मानसून की रेखा हिमालय की तलहटी की ओर खिसक जाएगी। ऐसे में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में बारिश में अचानक कमी आ सकती है, जबकि बिहार, उत्तर बंगाल, सिक्किम, असम जैसे राज्यों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

1 अगस्त के बाद कैसा रहेगा मौसम?

बाकी की स्थिति में, दिल्ली और एनसीआर में बारिश मुख्यतः शाम या रात में होती है, जबकि दिन में मौसम आमतौर पर साफ रहता है। हालांकि, तापमान कम बना रहता है। इसका असर यह होगा कि 1 अगस्त के बाद मौसमी गतिविधियाँ धीमी पड़ जाएंगी। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना कम रहेगी। हालांकि, सामान्य या हल्की बारिश ही होगी। उत्तर भारत में सक्रिय बारिश का अगला चरण तब शुरू होगा जब बंगाल की खाड़ी से एक नया सिस्टम विकसित होकर अंदर की ओर बढ़ेगा।

UP Weather Today: बस आज और! फिर UP में नहीं लौटेंगे बादल? जानिए किन-किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

Advertisement