Home > देश > Aaj Ka Mausam: उत्तर से दक्षिण तक आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश, खतरे के निशान के ऊपर बह रही नदियां, IMD ने बताया कब तक जारी रहेगा ये आफत?

Aaj Ka Mausam: उत्तर से दक्षिण तक आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश, खतरे के निशान के ऊपर बह रही नदियां, IMD ने बताया कब तक जारी रहेगा ये आफत?

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार (4 अगस्त, 2025) को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

By: Sohail Rahman | Published: August 4, 2025 7:42:49 AM IST



Aaj Ka Mausam: देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर जारी है, दिल्ली में जुलाई खत्म होने के बाद भी अगस्त में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन लोगों को जलभराव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे देश में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। कई इलाकों में नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है और ये खतरे के निशान को पार कर रहा है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। दक्षिण और पश्चिम भारत में बारिश से भारी तबाही देखने को मिल सकती है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने सोमवार (4 अगस्त, 2025) को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आम तौर पर आनंद विहार, उत्तर, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली समेत पटपड़गंज और लक्ष्मी नगर में भारी बारिश की आशंका है। इससे यातायात व्यवस्था में भी दिक्कतें आ सकती हैं।

Delhi Ka Mausam: बरसो रे मेघा मेघा…राजधानी बनेगा हिल स्टेशन! झमाझम होती रहेगी बारिश, जानिए इस हफ्ते Delhi-NCR में कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में भी 4 अगस्त 2025 को भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत में होगी बारिश

दक्षिण भारत में लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, माहे और तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। 5 अगस्त 2025 को तमिलनाडु और केरल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

UP Weather Today: Sawan के महीने में बादल दिखाएंगे असली तांडव, अगले 36 घंटे होगी UP में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Advertisement