Home > देश > जल्लाद निकला हैदर अली! नाबालिग हिंदू बेटी के साथ हुआ Physical, फिर डाला निकाह का दबाव, अमेठी में भी एक्टिव हुआ लव जिहाद गैंग

जल्लाद निकला हैदर अली! नाबालिग हिंदू बेटी के साथ हुआ Physical, फिर डाला निकाह का दबाव, अमेठी में भी एक्टिव हुआ लव जिहाद गैंग

Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक और दिल दहला देने वाला लव जिहाद का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ भी लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की खबरे सामने आने लगी हैं।

By: Heena Khan | Last Updated: July 29, 2025 11:14:35 AM IST



UP Conversion Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक और दिल दहला देने वाला लव जिहाद का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ भी लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की खबरे सामने आने लगी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले जाकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया गया। हैरानी की बात ये है की जिस किशोरी को लव जिहाद के मामले में फंसाया जा रहा था वो नाबालिग थी। इतना ही नहीं बल्कि जल्लाद हैदर अली ने  किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया। किसी तरह किशोरी वहाँ से घर लौटी और परिजनों को सारी कहानी बताई। 

नाबालिग का किया दुष्कर्म 

वहीँ इस दौरान पीड़िता के भाई ने जानकारी दी कि एक महीने पहले उसी गाँव का हैदर अली उसकी नाबालिग बहन को प्रेम जाल में फँसाकर हैदराबाद ले गया। जहाँ आरोपी ने बहन को किराए के कमरे में रखा। वहीँ कुछ समय बाद जल्लाद उसके साथ मारपीट करने लगा और उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। वहीँ परिवार का कहना है कि, आरोपी किशोरी को मानसिक रूप से परेशान करता रहा और उसके साथ घिनौने काम करता रहा। वहीँ 10 जुलाई को जब हैदर अली कमरे में नहीं था, तो किशोरी किसी तरह वहाँ से भाग निकली। रास्ते में उसे एक भला आदमी मिला जो उसे अपने घर ले गया।

Parliament Monsoon Session Day 6 Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी, चंद्रशेखर आजाद ने सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल

होश में आने के बाद बताई सारी कहानी 

जानकारी के मुताबिक लव जिहाद के चंगुल में फंसी पीड़िता की हालत काफी खराब थी। इसके बाद होश आने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। सोमवार को पीड़िता के भाई ने थाने में जाकर सारा मामला दर्ज कराया। पुलिस ने हैदर अली के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीँ पीपरपुर थाने के इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि लड़की के भाई ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

Advertisement