Home > देश > Kisan Yojana: PM Modi ने खोला खजाने का पिटारा! जारी हुई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपडेट

Kisan Yojana: PM Modi ने खोला खजाने का पिटारा! जारी हुई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपडेट

Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। यहाँ पीएम ने किसानों को बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो गई।

By: Heena Khan | Last Updated: August 2, 2025 11:57:23 AM IST



Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। यहाँ पीएम ने किसानों को बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो गई। इसका सीधा लाभ 9.7 करोड़ किसानों को मिला है। जी हाँ, 20वीं किस्त में कुल 20,500 करोड़ रुपये जारी किए गए। वाराणसी में मंच पर पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीँ अब किसानों के खाते में 2000 आ जाएंगे।

PM मोदी ने जारी की क़िस्त 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले तीन महीनों से पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो आज खत्म हो गया है। पीएम ने वाराणसी पहुंचकर 20,000 करोड़ से ज़्यादा की राशि जारी की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने  9.7 करोड़ किसानों के खातों में यह राशि पहुंचाई है। पिछली बार पीएम ने फरवरी महीने में बिहार से 19वीं किस्त जारी की थी। वहीँ अब वाराणासी से ये क़िस्त जारी की गई है।

अब Online Payment करने पर देनी होगी फीस, इस बड़े बैंक ने लिया फैसला, जानिए क्या हैं नए नियम?

इस पोर्टल पर जाकर करें चेक 

जिन किसानों ने खुद को पीएम सम्मान निधि योजना से जोड़ा है, उनके खातों में आज से ही पैसे आने शुरू हो जाएँगे। आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं, यह जानने के लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहाँ “नो योर स्टेटस” का विकल्प खुलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और एक कैप्चा कोड पूछा जाएगा, उसे डालें। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसे भरने के बाद, वेरिफिकेशन के बाद आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Advertisement