Home > हिमाचल प्रदेश > शिंकुला दर्रा बना विंटर टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट, दिसंबर में उमड़े सैलानी; बर्फबारी के बीच जमकर उठा रहे आनंद

शिंकुला दर्रा बना विंटर टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट, दिसंबर में उमड़े सैलानी; बर्फबारी के बीच जमकर उठा रहे आनंद

Kullu News: मनाली से लगभग 140 किलोमीटर और केलांग से 65 किलोमीटर दूर जांस्कर-लाहौल को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा दिन के समय पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार नजर आ रहा है.

By: Shubahm Srivastava | Published: December 14, 2025 9:38:35 PM IST



Tourists love Shinkula Pass: लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के बीच स्थित शिंकुला दर्रा इन दिनों सैलानियों की नई पसंद बनकर उभरा है. समुद्रतल से करीब 16,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह बर्फ से ढका सामरिक दर्रा दिसंबर महीने में पहली बार बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. 

पर्यटकों को पसंद आ रहा शिंकुला दर्रा

मनाली से लगभग 140 किलोमीटर और केलांग से 65 किलोमीटर दूर जांस्कर-लाहौल को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा दिन के समय पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार नजर आ रहा है. इस समय यहां आधा फुट से अधिक बर्फ जमी हुई है, जिसमें पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते और अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं.

पर्यटन कारोबार को नया जीवन

शिंकुला दर्रा खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटन कारोबार को नया जीवन मिला है. दर्रे की ओर जाने वाले सैकड़ों पर्यटक जिस्पा, गेमूर, केलांग, गोंदला और सिस्सू जैसे इलाकों में नाइट स्टे कर रहे हैं. इससे स्थानीय होटल, होमस्टे संचालक और व्यापारी काफी उत्साहित हैं और उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. इसके साथ ही लाहौल क्षेत्र के फोर-बाई-फोर वाहन चालकों को भी लगातार बुकिंग मिल रही है. रोजाना करीब 250 से 300 वाहन मनाली से शिंकुला दर्रे तक पहुंच रहे हैं.

पर्यटक बर्फ में खेलते, फोटोग्राफी करते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. इन दिनों शिंकुला दर्रा सफेद चादर ओढ़े बेहद मनमोहक दिखाई दे रहा है, जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

प्रशासन की सराहनीय भूमिका

शिंकुला दर्रा में बढ़ती पर्यटक गतिविधियां लाहौल–स्पीति जिले के पर्यटन को नई गति देने में सहायक सिद्ध हो रही हैं. सुरक्षित और सुचारू व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की सराहनीय भूमिका रही है. यह जानकारी जिला परिषद सदस्य केलांग कुंगा बोध ने साझा करते हुए संबंधित विभागों का विशेष आभार व्यक्त किया है.

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में शिंकुला दर्रा विंटर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनेगा. सैलानियों की बढ़ती चहल-पहल से इस बार दिसंबर में पहली बार लाहौल घाटी के पर्यटन कारोबार को बड़ा बूस्ट मिला है.

Sanjauli Masjid: संजौली मस्जिद पर हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 3 मंजिलों का हटाने का आदेश, इमरान प्रतापगढ़ी पर गुस्साए ओवैसी के नेता

Advertisement