Makhana Ke Nuksan: मखाना खाने से कौन-कौन से नुकसान होते है , इन् लोगो को मखाना के सेवन करने से बचना चाहिए। आइये इस लेख में जानते है। मखाना, जिसे आमतौर पर फॉक्स नट या गोरखनाथ के बीज के नाम से जाना जाता है, आजकल हेल्दी स्नैक के रूप में काफी लोकप्रिय हो गया है। इसे सुपरफूड की में भी रखा जाता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। आप ये नहीं कह सकते की मखाना सभी व्यक्ति खा सकते है ,कुछ लोगो के लिए मखाना हानिकारक भी हो सकता है।
कुछ लोगों के लिए मखाना स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों या स्वास्थ्य समस्याओं में इसका सेवन नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि इसे डाइट में शामिल करने से पहले यह समझा जाए कि किन लोगों को इससे परहेज करना चाहिए।
पाचन तंत्र से जुडी समस्या
मखाना में फाइबर की मात्रा सबसे ज्यादा पाया जाता है इसका ज्यादा सेवन करना भी हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं होता ,क्योकि इससे पेट में गैस ,अपच और दस्त जैसी समस्या बन सकती हैं।
400 पार पहुंचे शुगर को भी जड़ से निचोड़ खाता है ये हरा जूस, सुबह खाली अगर ऐसे कर लिया इसका सेवन तो कुछ ही…
किडनी की समस्या वाले लोगों को
जिन व्यक्ति को किडनी की समस्या है ,उन्हें मखाना का सेवन एक लिमिट में करना चाहिए या एकदम अवॉयड ही करना चाहिए ,क्योकि इसमें मौजूद ओक्सलेट हमारे शरीर में किडनी स्टोन का कारन भी बन सकता है।
ड्राई स्किन वाले रहे मखाने से दूर
ज्यादा मात्रा में मखाना का सेवन करना , आपके स्किन को ड्राई बना सकता है, क्योकि मखाना ठंडी होती है।
घर में रखी इन चीजों से झट से तैयार करें ये डिटॉक्स ड्रिंक, पेट की गंदगी को पूरी तरह से बाहर निचोड़ कर देगी बाहर
ब्लड शुगर
मखाने को कभी किसी मीठे के साथ नहीं खाना चाहिए ,खासकर डायबिटीज मरीजों को मखाने के साथ मीठे लेना अवॉयड करना चाहिए।
Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।