Home > हेल्थ > नॉन-वेज लवर्स के लिए खुशखबरी– मीट खाने वाले करते हैं बेडरूम में बेहतर परफॉर्मेंस

नॉन-वेज लवर्स के लिए खुशखबरी– मीट खाने वाले करते हैं बेडरूम में बेहतर परफॉर्मेंस

non-vegetarian diet: एक सर्वेक्षण से पता चला है कि कई महिलाएं पुरुषों की तुलना में सेक्स की ज्यादा इच्छा रखती हैं. यह इस पारंपरिक धारणा के विपरीत है कि पुरुष सेक्स की ज्यादा इच्छा रखते हैं.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: October 7, 2025 8:02:15 PM IST



Non Vegetarian Or Sexual Life : शाकाहारी भले ही ज्यादा स्वस्थ होने का दावा करते हों, लेकिन एक सर्वेक्षण से पता चला है कि मांसाहारी सेक्स के मामले में बेहतर होते हैं. मांसाहारी लोगों ने बताया कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स करते हैं. हालांकि, यह सर्वेक्षण एक मांस बेचने वाली कंपनी द्वारा किया गया था. ब्रिटेन में केवल 2,000 लोगों ने इसमें भाग लिया. केवल 16 प्रतिशत शाकाहारियों ने कहा कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स करते हैं, जबकि 42 प्रतिशत मांसाहारी लोगों ने ऐसा किया. 42 प्रतिशत ने कहा कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार मांस खाते हैं और उनका सेक्स जीवन बेहतर है. यह सर्वेक्षण GourmetMeatClub वेबसाइट द्वारा किया गया था. कुछ शाकाहारियों ने इस सर्वेक्षण पर शत जताया है और कहा है कि यह दावा कि उनका सेक्स जीवन दूसरों से कम है, सच नहीं है. हालांकि, एक मांसाहारी ने कहा कि वे रोजाना मांस खाते हैं और इसे कभी नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: 

शादीशुदा जिंदगी पर खतरा,आज ही दूर करें गलतफहमी वरना बिगड़ सकती है मैरिड लाइफ

इस गलती के वजह से खत्म हो रही सेक्स लाइफ और फर्टिलिटी, आज ही हो जाएं सावधान

महिलाओं और पुरूषों की तुलना

कुछ महीने पहले किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि कई महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा सेक्स चाहती हैं. यह इस धारणा के अलग है कि पुरुष ज्यादा सेक्स चाहते हैं. यह सर्वेक्षण 18 वर्ष से अधिक आयु के 2,400 ब्रिटिश लोगों पर किया गया था. सभी ने बताया कि वे लंबे समय से सम्बन्धों में हैं.वहीं कपल्स के बीच होने वाले झगड़ों में से 25 प्रतिशत आर्थिक मुद्दों को लेकर होती हैं, और 21 प्रतिशत सेक्स को लेकर. पांच में से तीन महिलाओं ने यह भी कहा कि वे जितना सेक्स कर रही हैं, उससे ज्यादा चाहती हैं. 21 प्रतिशत ब्रिटिश कपल पर्याप्त सेक्स न होने को लेकर लगातार झगड़ते रहते हैं.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement