Home > हेल्थ > Oral Sex Alert: ओरल सेक्स के दौरान की गई ये 3 गलतियां बढ़ा सकती हैं STI का खतरा, जानें डॉक्टर की सलाह

Oral Sex Alert: ओरल सेक्स के दौरान की गई ये 3 गलतियां बढ़ा सकती हैं STI का खतरा, जानें डॉक्टर की सलाह

Oral Sex: ओरल सेक्स को वर्जित माना जाता है. लेकिन लोग इसे सेक्स का मजा लेने का एक शानदार तरीका मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओरल सेक्स कई स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है?

By: Shivashakti Narayan Singh | Last Updated: November 10, 2025 8:10:57 PM IST



Oral Sex: ओरल सेक्स में मुंह, होंठ और जीभ का इस्तेमाल होता है. अगर ओरल सेक्स सावधानी से नहीं किया जाए, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है. इससे कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ दोनों के लिए नुकसानदायक होता है ऐसे में हमें विशेष सावधानीं बरतनी चाहिए.

ओरल सेक्स के खतरे

अगर ओरल सेक्स सुरक्षित तरीके से नहीं किया जाए, तो यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. ओरल सेक्स के दौरान गर्भधारण की कोई संभावना नहीं होती, लेकिन इससे संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है, जिसमें सबसे आम यौन संचारित रोग (STI) भी शामिल हैं. ओरल सेक्स में शरीर के अंगों को चाटना और चूसना शामिल होता है, जिससे यौन संचारित रोगों का खतरा काफी बढ़ जाता है.

हर्पीस एक प्रकार का यौन संचारित रोग है

ओरल हर्पीज और जेनिटल हर्पीज अक्सर मुंह और त्वचा में होते हैं. घावों के आसपास छाले पड़ जाते हैं. जेनिटल हर्पीज गुप्तांगों में चकत्ते, छाले और खुजली का कारण बनता है. इससे कई समस्याएं हो सकती हैं.

हेपेटाइटिस ए

हेपेटाइटिस ए आंतों में संक्रमण पैदा कर सकता है. यह संक्रमण मल के माध्यम से फैलता है. अपने साथी के गुप्तांगों को छूने से हेपेटाइटिस ए का खतरा बढ़ जाता है.

एचआईवी (HIV)

एचआईवी से पीड़ित किसी व्यक्ति के साथ ओरल सेक्स करने से इस बीमारी के होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर किसी के मुंह में छाले हों या मसूड़ों से खून आ रहा हो, या महिला मासिक धर्म से गुजर रही हो, तो साथी को यौन संचारित संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.

सिफलिस

सिफलिस एक खतरनाक बीमारी है जिसका तुरंत इलाज न करने पर गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, इलाज से सिफलिस पूरी तरह से ठीक हो सकता है. ओरल सेक्स के दौरान सिफलिस के घाव के सीधे संपर्क में आने से दूसरे साथी को भी सिफलिस हो सकता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement